आठ माह बाद भी नहीं पकड़े जा सके ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के घर को खंगालने वाले चोर

Praveen Upadhayay's picture

RGA news news

क्वार्सी क्षेत्र के एडीए कालोनी में आठ माह पूर्व बिहार में तैनात ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कुलदीप कुमार के घर लाखों की चोरी में पुलिस अब तक चोरों को नहीं पकड़ सकी है। बीते साल 11 दिसंबर को चोरों ने बंद मकान के ताले तोड़कर लाखों का माल चोरी कर लिया था

ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कुलदीप कुमार के घर हुई लाखों की चोरी में पुलिस अब तक चोरों को नहीं पकड़ सकी है।

अलीगढ़,। क्वार्सी क्षेत्र के एडीए कालोनी में आठ माह पूर्व बिहार में तैनात ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कुलदीप कुमार के घर हुई लाखों की चोरी में पुलिस अब तक चोरों को नहीं पकड़ सकी है। बीते साल 11 दिसंबर को चोरों ने बंद मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपये का माल चोरी कर लिया था। क्वार्सी स्थित एडीए कालोनी में एसबीआई शाखा के पास में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कुलदीप कुमार है। बड़े भाई रजनीश राजपूत मिर्जापुर मंडल के विंध्यांचल में तैनात अर्थ एवं संख्या विभाग के डिप्टी डायरेक्टर हैं। वे अलीगढ़ में भी तैनात रहे हैं। घर में मां महारानी देवी व भांजा रजत ही रहते हैं। दोनों किसी नजदीकी रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में भाग लेने गए थे। इसका फायदा उठाते हुए चोर मकान के पास ही पड़े खाली प्लाट के रास्ते की ओर से मकान में प्रवेश कर गए और कमरों के ताले आदि तोड़ लिए। चोर वहां से लाखों की नकदी, जेवरात व कीमती सामान चोरी कर ले गए। कुछ सामान  प्लाट में भी पड़ा मिला था। चोरी के आठ माह बाद भी पुलिस अभी तक किसी नतीजेे पर नहीं पहुंच पायी ह

चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर बेखौफ थे 

चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बेखौफ थे। चोर आराम से घर में बनी रसोई में रखी खाने-पीने की चीजाें को खाने के साथ ही बाथरूम में भी नहाए थे। घर में चोरी की जानकारी सुबह भांजे के वापस आने पर हुई। डिप्टी डायरेक्टर रजनीश राजपूत व छोटे भाई कुलदीप सिंह पटना- बिहार में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात हैं। इसके बाद भी पुलिस आठठ माह बाद चोरों को अब तक नहीं पकड़ सकी है।

इनका कहना है

ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के घर हुई चोरी के मामले में अभी जांच जारी है। कई संदिग्धों से भी पूछताछ कर ली गई है, जल्द चोरों का सुराग लगाकर पकड़ा जाएगा।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.