![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20210829-WA0202.jpg)
RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
आंवला:- विधानसभा आंवला के गांव आसपुर मे एक गरीब परिवार काफी लम्बे समय से कच्चे मकान मे रहकर गुजारा कर रहा है बीते दिन परिवार के सदस्य कच्चे घर मे सो रहे थे बरसात होने के कारण रात मे अचानक कच्चे घर की दीवार व छत भरभराकर गिर पड़ी परिवार के लोग दबने से बच गये परिवार के श्रीपाल जाटव पुत्र नेकसू ने बताया कि बह कई बर्षों से कच्चे मकान मे रहकर मजदूरी करके परिवार का गुजारा कर रहे हैं गांव के होने वाले कई प्रधानों से कई बार सरकारी आवास के लिए कहा लेकिन कोई प्रधान आजतक उनका आवास बनवाने को कोई प्रधान सामने नहीं आया न ही उनको आज तक किसी सरकारी आवास का लाभ नहीं मिला जवकि प्रदेश सरकार की नीति योजनाएं हैं कि जो गरीब परिवार के लोग कच्चे घरों मकानों मे रह रहे हैं ऐसे प्रत्येक परिवार को पक्की छत मुहय्या कराई जाये घर की दीवार व कच्ची छत गिरने से श्रीपाल के परिवार पर एक मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है ऐसे मे उसकी क्या मदद प्रशासन की तरफ से होगी देखने बाली वात होगी।