![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/20_03_2020-train_20127780.jpg)
RGA न्यूज़ बरेली समाचार
बरेली-: कोरोना महामारी की वजह से बंद ट्रेन अब पटरी पर दौड़ने लगेंगी बरेली के बीच यात्रा करने वालों के लिए सितंबर अच्छा खासा राहत भरा रहेगा पूर्वोत्तर रेलवे ने लाल कुआं कासगंज के बीच 2 जोड़ी और बरेली सिटी कासगंज जंक्शन के बीच की जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है स्पेशल ट्रेनों का संचालन 6 सितंबर से नियमित होगा रेलवे गोरखपुर मंडल के वरिष्ठ परिवहन प्रबंधक पीके अस्थाना की ओर से नई ट्रेनों के संचालन के लिए समय सारणी जारी कर दी गई है इनके अनुसार 6 सितंबर से रोज स्पेशल ट्रेन संख्या 05370 लाल कुआं से दोपहर 12:00 बजे चलेगी जो 4:30 बजे कासगंज जंक्शन पहुंचेगी इसी तरह ट्रेन नंबर 053697 सितंबर को कासगंज से 6:10 पर चलेगी जो 10:40 बजे पहुंचेगी ट्रेन नंबर 53816 सितंबर से शाम 5:40 पर कासगंज से लालकुआं के लिए चलेगी ट्रेन संख्या 0382 रोजाना लाल कुआं से शाम 7:45 पर चलेगी जो रात में 12:05 पर कासगंज जंक्शन पहुंचेगी इसी तरह बरेली सिटी कासगंज के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन संख्या 5397 कासगंज से बरेली के लिए रात में 9:40 पर चलेगी जो रात में 12:15 पर बरेली पहुंचेगी स्पेशल ट्रेन संख्या 53 बरेली सिटी से सुबह 7:40 पर चलकर 10:55 पर कासगंज पहुंचेगी बरेली कासगंज के बीच 2 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को संचालित किया गया है इसके अलावा एक्सप्रेस ट्रेनों में रामनगर बांद्रा और आगरा फोर्ट इसी रूट से होकर निकलती हैं