अवैध शराब के खिलाफ अभियान में आबकारी की मुखबिरी करेंगे गांव के चौकीदार

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

लगातार चेकिंग अभियान के बाद भी अवैध शराब की बिक्री पर राेक नहीं लग पा रही।हाथरस समेत सभी जनपदों में चेकिंग चल रही है पिछले दिनों आगरा में अवैध शराब के सेवन से आठ लोगों की मौत के बाद आबकारी विभाग की सकि्रयता सवालों के घेरे में आ गई है।

अवैध शराब के खिलाफ अभियान में आबकारी की मुखबिरी करेंगे गांव के चौकीदार Hathras Newsशराब की अवैध बिक्री रोकने के लिए गांव-गांव चौपाल लगाकर चौकीदारों को सूचनाएं देने को कहा जा रहा है।

हाथरस, जेएनएन। लगातार चेकिंग अभियान के बाद भी अवैध शराब की बिक्री पर राेक नहीं लग पा रही। शासन के निर्देश पर हाथरस समेत सभी जनपदों में चेकिंग चल रही है मगर पिछले दिनों आगरा में अवैध शराब के सेवन से आठ लोगों की मौत के बाद फिर आबकारी विभाग की सकि्रयता सवालों के घेरे में आ गई है।

ऐसी चेकिंग का क्‍या फायदा जब बिक्री पर नहीं लग रही लगाम

सवाल उठ रहा है कि भला ऐसी चेकिंग से क्या फायदाजब अवैध शराब की बिक्री नहीं रुक पा रही। हालांकि हाथरस जनपद में अवैध शराब से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है मगर फिर भी सतर्कता बरतते हुए गांव-गांव चौपाल लगाकर चौकीदारों को सूचनाएं देने को कहा जा रहा है। यानी चौकीदारों को अवैध शराब बेचेने वालों की मुखबिरी करने को कहा जा रहा है।

आगामी त्‍योहारों के मद़देनजर चेकिंग अभियान त

प्रधानपति पर दो लोगों को बंधक बनाकर पीटने का मुकदमा दर्ज, विधायक पहुंचे कोतव

जिलाधिकारी रमेश रजन और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर जनपद हाथरस में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी हाथरस सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना सादाबाद अंतर्गत ग्राम नगला कंचन में मनोज कुमार तथा आगरा-हाथरस सीमा पर थाना खंदौली अंतर्गत ग्राम खड़िया में रितराम के घर आकस्मिक दबिश व छापेमारी की कार्यवाही की गई। छापेमारी के दौरान आबकारी अपराध से संबंधित किसी तरह के मादक पदार्थ/अवैध शराब की बरामदगी नही हुई। कार्यवाही के दौरान आगामी त्योहारों व चुनावों के दृष्टिगत ग्राम प्रधान व गांव के अन्य प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में चौपाल के द्वारा स्थानीय लोगों को अवैध, नकली,सस्ती शराब के सेवन से जनसामान्य को होने वाली हानियों के प्रति जागरूक किया गया और नक़ली व अवैध सस्ती मदिरा से दूर रहने तथा क्षेत्र में कहीं पर भी इस प्रकार की मदिरा के बारे में जानकारी होने पर इसकी गोपनीय सूचना आबकारी व पुलिस को देने के लिए कहा गया। इस दौरान लोगों को विश्वास पर्ची वितरित की गई । कार्यवाही में आबकारी निरीक्षक सादाबाद कृष्ण मुरारी सिंह, आबकारी निरीक्षक भगवान बख्श, उप निरीक्षक प्रदीप सिंह थाना सादाबाद व उपनिरीक्षक अवधेश कुमार गौतम थाना खंदौली मय टीम उपस्थित रहे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.