जो डूबे हैं कृष्ण की मस्ती में, चार चांद लग जाते है उनकी हस्ती में

Praveen Upadhayay's picture

RGA news 

अलीगढ़ जेएनएन। गभाना कस्बा के गोपाल धाम कालोनी स्थित प्रभु वरदान भवन में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यायल के तत्वावधान में रविवार को दो दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ हुआ। परिसर में इस समय कान्‍हा के जन्‍म का इंतजार है और उत्‍सव जैसा माहौल 

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यायल के तत्वावधान में रविवार को दो दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ हुआ।

अलीगढ़,। गभाना कस्बा के गोपाल धाम कालोनी स्थित प्रभु वरदान भवन में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यायल के तत्वावधान में रविवार को दो दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ हुआ। परिसर में इस समय कान्‍हा के जन्‍म का इंतजार है और उत्‍सव जैसा माहौल है। 

 अपने विशेष गुणों की खुशबू से सभी के दिलों में समाए हैं कान्‍हा

आध्यात्मिक समारोह का शुभारंभ बीके कमलेश बहन ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा श्री कृष्ण का नाम मोहन भी है। वे अपने विशेष गुणों की खुशबू से सभी के दिलों में समाए हुए हैं। पवित्रता का त्योहार रक्षाबंधन के बाद कृष्ण जन्माष्टमी आती है। उसके आध्यात्मिक रहस्य पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि जब धरती पर धर्मग्लानी होती है, पाप-अत्याचार व अनाचार पराकाष्ठा पर होती है यानि दुनिया घोर अंधियारे में चला जाता है तब परमपिता परमात्मा शिवबाबा का अवतरण भारत भूमि पर होता है। फिर पवित्र श्रीकृष्ण का जन्म हाेता है। श्रीकृष्ण के जन्म के साथ नई सतयुगी दुनिया का शुभारंभ होता है, इसलिए श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। हम सभी को कृष्ण की अराधना में डूब जाना चाहिए। जो कृष्ण की मस्ती में डूब जाता है, उसकी हस्ती में चार चांद लग जाते है। इस अवसर पर आकर्षक श्रीकृष्ण व गोपिकाओं की झांकी सजाई गई। वहीं राधा-कृष्ण के बाल स्वरूपों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में बीके सत्यप्रकाश, बीके चरन सिंह, बीके रमेश, जोगिंदर, गीता आदि का सहयोग रह

भगवान कृष्ण की पोशाक खरीदने को बाजारों में भीड़

चंडौस । कस्बा बाजार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर रविवार को दिन भर गुलजार रहा। पर्व को लेकर ग्रामीण क्षेत्र से अनेक लोग बाजार में खरीदारी को पहुंचे।जिससे बाजार में भगवान की पोशाक एवं मूर्ति व मेवा से लेकर पकवान बनाने के सामान की बिक्री बढ़ गयी। बाजार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर लोगों ने सामान की खरीदारी की जिसमें कृष्ण भगवान के लिये मुकुट और मोरपंखी, बांसुरी सहित सजावट का सामान की दुकानों पर भारी भीड़भाड़ रही।वहीं जनरल स्टोर व किराना दुकानों पर लोग घरों में पकवान बनाने की तैयारी को सामान खरीदते नजर आए।इसके अलावा क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों पर सजावट का कामकाज भी जोरों पर है। जगह-जगह मंदिरों को सुंदर रंगों एवं झालरों से सजाया जा रहा है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.