

RGA news
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) एवं पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवाद किया। इस दौरान सीएम ने प्रयागराज की आवास लाभार्थी सुशीला देवी से भी बातचीत की। उन्होंने पूछा आवास बनने से कैसा लगा तो सुशीला ने कहा मेरा सपना पूरा हो गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आनलाइन रूबरू हुए।
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से आनलाइन रूबरू थे। प्रयागराज की एक महिला लाभार्थी सुशीला देवी से उन्होंने कलेक्ट्रेट के एनआइसी में बात की। मुख्यमंत्री ने सुशीला के परिवार के बारे में जानकारी लेने के बाद पूछा कि पक्का मकान बन गया, अब कैसा लग रहा है। सुशीला ने जवाब दिया कि कच्चे मकान से पक्के में रहने का सपना पूरा हो गया। हम सभी बहुत खुश हैं। इसके लिए उन्होंने सीएम का आभार भी जताया। सलोरी की रहने वाली सुशीला के पति उमेश चंद्र बढ़ई का काम करते हैं और उनके तीन बच्चे हैं।
आवास के लाभार्थियों से सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया संवाद
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) एवं पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवाद किया। जिला नगरीय विकास अभिकरण के अधिकारियों को कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के लिए कहा गया था। अपने-अपने निकायों में लाभार्थियों को भी संवाद कार्यक्रम से जुडऩे के लिए कहा गया था। इसी क्रम में प्रयागराज के एनआइसी में भी कार्यक्रम प्रसारण की व्यवस्था की गई थी। डीएम संजय कुमार खत्री समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
कौशांबी में मुख्यमंत्री का दिखाया गया लाइव प्रसारण
कौशांबी जनपद के भरवारी में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लाइव कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। इसमें भी देश में गरीबों के लिए प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी प्रधानमंत्री आवास योजना ,प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स योजना के संबंध में मुख्यमंत्री के आनलाइन कार्यक्रम को नगर पालिका परिषद भरवारी में दिखाया गया। मुख्यमंत्री का लाइव कार्यक्रम के प्रसारण को देखने के लिए नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।
अधिशासी अधिकारी ने लोगों को योजना की जानकारी दी
अधिशासी अधिकारी गिरीश चंद्र ने कार्यक्रम में आए हुए लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना एवं प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स योजना के बारे में बताया। साथ ही उनसे किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संपर्क करने के लिए कहा। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के लेखा लिपिक बबलू गौतम, एसके गुप्ता, राकेश कुमार, कृष्ण कुमार, पंचम लाल, पंकज कुमार व अन्य उपस्थित रहे
प्रतापगढ़ में भी सीएम योगी का वर्चुअल संवाद देखा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम को देखने के लिए प्रतापगढ़ प्रशासन ने भी व्यवस्था की थी। तुलसी सदन हादीहाल में मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थी व सभासदों की कार्यक्रम में मौजूदगी रही।