
RGA न्यूज़ बरेली
1.डी0एम ने मलेरिया से बचाव के लिए की बैठक
2. मिशन हास्पिटल 15, राजश्री ने 50, रूहेलखण्ड मेडिकल कॉलेज ने 50 बैड का ऑफर दिया -
बरेली 15 सितम्बर। जिलाधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह ने जनपद में फैल रही मलेरिया की बिमारी से बचाव के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न।
बैठक में बताया गया कि जनपद में फैल रही मलेरिया की बिमारी के मरीज जिला अस्पताल में प्रतिदिन आ रहे है। मरीजो का ईलाज बैड कम पड़ जाने की वजह से सही तरह से नहीं हो पा रहा है। इसलिए मिशन हाॉस्पिटल ने 15 बैड, राज श्री हाॉस्पिटल ने 50 बैड, रुहेलखण्ड मेडिकल कॉलेज ने 50 बैड का ऑफर, जिला अस्पताल को दिया गया है। डाक्टरों द्वारा बताया गया कि मलेरिया से मृत्यु की संख्या न के बराबर है। मलेरिया का उपचार पूरी तरह योग्य है।
बैठक में एस0आर0एम0एस0, सिद्धिविनायक हाॉस्पिटल, मिशन हॉस्पिटल, रुहेलखण्ड मेडिकल कॉलेज, आई0एम0ए0 के अध्यक्ष, सरन हाॉस्पिटल, गंगाशील हाॉस्पिटल, मेडिसिटी हाॉस्पिटल के डाक्टर उपस्थित थे।