Sep
16
2018
By Praveen Upadhayay

RGA न्यूज़ चंदौली
चन्दौली इलिया कस्बा में हाईटेंशन तार के चपेट में आने से गजाधर गुप्ता की दर्दनाक मौत हो गई।
आज सुबह लगभग तीन चार बजे की घटना :- आज सुबह रोज की भांति गजाधर गुप्ता टहलने के लिये निकले थे कि घर से कुछ ही दूरी पर बिजली का तार टूट कर जमीन पर गिर था कि उसके चपेट के आगये और घटना स्थल पर दम तोड़ दिए। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई। इन घटना से स्थानी लोगो मे बिजली विभाग के प्रति आक्रोश ब्याप्त है। कस्बा वासियो ने बताया कि कई बार शिकायत के वावजूद भी विजली बिभाग ने जर्जर टार को नही बदला जिससे इतनी बड़ी घटना घट गई।
News Category:
Place: