आगरा की हिमानी बुंदेला बनीं लखपति, आज बनेंगी करोड़पति

harshita's picture

RGA न्यूज़

केबीसी-13 की पहली करोड़पति प्रतिभागी हैं ताजनगरी की हिमानी। गणित की शिक्षक हैं हादसे में खो दी थी दोनों आंखों की रोशनी। सात करोड़ रुपये के लिए पूछे गए सवाल को लेकर अभी है सस्‍पेंस बरकरार। अब तक चारों लाइफ लाइन हो चुकी हैं यूज

मंगलवार रात प्रसारित होने वाले एपिसोड में हिमानी बुंदेला करोड़पति बनेंगा

आगरा, ताजनगरी की हिमानी बुंदेला केबीसी-13 में लखपति बन गई हैं। उन्होंने 50 लाख रुपये जीत लिए हैं। केबीसी-13 के प्रोमो में उन्हें पहली करोड़पति प्रतिभागी बताया गया है। हिमानी के करोड़पति बनने के एपिसोड का प्रसारण मंगलवार को होगा। सात करोड़ रुपये के सवाल पर अभी सस्पेंस बरकरार है।

ताजनगरी के गुरु गोविंद नगर, राजपुर चुंगी निवासी हिमानी बुंदेला (25) केंद्रीय विद्यालय नंबर-एक में गणित की शिक्षक हैं। 15 वर्ष की उम्र में एक हादसे में हिमानी ने अपनी आंखों की रोशनी खो दी थी। पिछले दिनों केबीसी-13 के प्रोमो में उन्हें शो का पहला करोड़पति प्रतिभागी बताए जाने के बाद वो चर्चा में आईं। इसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें बधाई दी है। सोमवार रात उनके प्री-रिकार्डेड एपिसोड का प्रसारण हुआ। बचपन में अमिताभ बच्चन बनकर दोस्तों के साथ केबीसी खेलने वालीं हिमानी, अमिताभ बच्चन के सामने हाट सीट पर बैठीं नजर आईं। सोमवार को प्रसारित हुए एपिसोड में उन्होंने 50 लाख रुपये जीत लिए। शो में वो कितने रुपये जीतती हैं, इसका पता मंगलवार को एपिसोड का प्रसारण होने के बाद ही चल सकेगा।

चारों लाइफ लाइन का कर लिया 

हिमानी ने पहली लाइफ लाइन का यूज 1.6 लाख रुपये के सवाल के लिए किया। आडियंस पोल के द्वारा उन्होंने सही जवाब दिया। 25 लाख रुपये जीतने के बाद अमिताभ बच्चन ने उन्हें सरप्राइज देते हुए उनके फेवरेट सिंगर जुबिन नौटियाल से फोन पर बात कराई। 50 लाख रुपये के सवाल पर उन्हाेंने दूसरी लाइफ लाइन फ्लिप का इस्तेमाल किया। सवाल बदलने के बाद उन्होंने तीसरी लाइफ लाइन 50-50 का यूज किया। कंफ्यूज होने पर उन्होंने चौथी लाइफ लाइन आस्क द एक्सपर्ट की सहायता से 50 लाख रुपये जीते।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.