![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ भोजीपुरा बरेली
भोजीपुरा:- थाना परिसर मोहर्रम को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई।जिसमें क्षेत्र जनता भारी संख्या में पहुँची और जनता नेतृत्व किया भाजपा तेजतर्रार नेत्री और जिलापंचायत सदस्य ममता गगवार ने।श्रीमती गंगवार बैठक आये सभी सभ्रांत लोगो से मोहर्रम का त्योहार शान्ति सदभाव से मनाने की अपील की।साथ ही प्रशाशन से कोई भी एक समाज का पूजनीय पेड़ नही काटने मांग की।उनकी इस मांग पर सभी ने सहमति दे दी।इसके बाद श्रीमती गंगवार ने नव नियुक्त थाना प्रभारी को गणेश की प्रतिमा देकर स्वागत किया।इसके बाद नव नियुक्त थाना प्रभारी ने सभी से मोहर्रम के का त्योहार प्यार और शांति से मानकर सहयोग करने की अपील की।साथ ही तजिओ के परंपरागत रास्तो के बारे विस्तार से चर्चा की।बैठक में क्षेत्र के प्रधान और गणमान्य लोग मौजूद रहे।