प्रेम प्रसंग में हुई सतीश की हत्या, महिला बाल अपचारी समेत तीन दबोचे 

harshita's picture

RGA न्यूज़

सतीश हत्याकांड का मंगलवार को पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए महिला बाल अपचारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पुलिस के मुताबिक बाल अपचारी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर गांव के ही स्कूल में सतीश की हत्या की थी।

सतीश हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए महिला बाल अपचारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।

अलीगढ़, सतीश हत्याकांड का मंगलवार को पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए महिला बाल अपचारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पुलिस के मुताबिक, बाल अपचारी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर गांव के ही स्कूल में सतीश की हत्या की थी। फिर तीन किलोमीटर दूर बाइक पर शव को ले गए और हाथरस के बंबे में फेंक दिया।

23 अगस्‍त को लापता हुआ था सतीश

सीओ सुमन कनौजिया ने बताया कि 23 अगस्त को गांव दिनावली निवासी सतीश लापता हुआ था। 26 अगस्त को सुबह हाथरस के पुरदिलनगर के पास बंबे में सतीश का गर्दन कटा शव मिला। स्वजन ने 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन, विवेचना में नामजद आरोपितों की हत्या में कोई भूमिका नजर नहीं आई। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो प्रेम संबंधों को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आईं। वहीं जब सतीश के फोन नंबर की काल डिटेल निकाली तो एक नंबर महिला बाल अपचारी का नंबर संदिग्ध मिला, जिससे सबसे अधिक बातें हुई थीं। पुलिस ने बाल अपचारी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल किया।

गला घोंटकर की थी सतीश की हत्‍या

बाल अपचारी ने बताया कि सतीश उससे शारीरिक संबंध बनाने को लेकर दबाव बना रहा था। ऐसे में उसने प्रेमी व एक अन्य के साथ मिलकर सतीश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 23 को बाल अपचारी ने खुद सतीश को फोन करके गांव के पास प्राइमरी पाठशाला में बुलाया। यहां बाल अपचारी का प्रेमी गांव सिकंदरपुर निवासी चंद्रकेश व उसका दोस्त करू उर्फ विनीत भी मौजूद था। यहां तीनों ने शराब पी। इसके बाद सतीश का गला घोंट दिया। इससे उसकी सांसें रुक गईं। इसके बाद बाल अपचारी अपने घर चली आई, जबकि चंद्रकेश व करू सतीश को बाइक पर बिठाकर तीन किलोमीटर दूर बंबे में ले गए। यहां तार से गला काटा और शव को बंबे में फेंक दिया। 

मंदिर जा रहा था सतीश 

सतीश पानीपत में नौकरी करता था। रक्षाबंधन पर यहां आया था। 23 को वह अपने साथियों के साथ मंदिर जा रहा था, तभी आरोपित बाल अपचारी का फोन आ गया। लेकिन, उसे आरोपित के षड्यंत्र का अंदाजा नहीं था। स्कूल पहुंचकर भी सतीश के साथ आरोपितों ने अच्छे से बातचीत कीं। मौका पाते ही लगा दबा दिया। 

सतीश नहीं करता था फोन 

पुलिस के मुताबिक, सतीश की काल डिटेल में उसने खुद से आरोपित बाल अपचारी को काल नहीं की, जबकि उसे काल आती थीं। लेकिन, पूछताछ में आरोपित इस संबंध में कुछ भी बता नहीं सकी। इधर, ग्रामीणों में चर्चा है कि सतीश और बाल अपचारी की बातें होती थीं। लेकिन, कुछ महीने पहले सतीश ने लड़की को किसी अन्य के साथ देख लिया तो बातचीत बंद कर दी। लेकिन, लड़की लगातार बात करने का दबाव बना रही थी। इस बीच सतीश एक अन्य युवती के भी संपर्क में था। इसे लेकर सीओ का कहना है कि कोई दूसरी लड़की के संपर्क में होने की बात जांच में सामने नहीं आई है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.