मुफ्त की खरीदारी कर रहा था जालसाज, प्रयागराज में पकड़ा गया इनकम टैक्स का फर्जी डिप्टी कमिश्नर

harshita's picture

RGA न्यूज़

पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया जालसाज संतोष कुमार गुप्ता उर्फ भोला धूमनगंज के कालिंदीपुरम कालोनी का का रहने वाला है। आरोप है कि कुछ माह पहले वह कटरा स्थित गौरव गुप्ता के कपड़ा की दुकान पर पहुंचा था। तब उसने कपड़ा लिया और पैसा नहीं दिया।

दो बार ले जा चुका था फ्री में कपड़े, तीसरी बार फिर आया तो कारोबारी ने पुलिस को किया फोन

प्रयागराज। कर्नलगंज पुलिस ने खुद को इनकम टैक्स का डिप्टी कमिश्नर बनकर दुकान से फ्री में कपड़े ले जाने के आरोपित संतोष कुमार गुप्ता उर्फ भोला को दबोच लिया। वह कपड़ा कारोबारी से खुद को अभिषेक कुमार सिंह डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स बताकर वसूली कर रहा था। कारोबारी की तहरीर पर जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

सेल्स टैक्स से इनकम टैक्स में प्रमोशन बताने पर गहराया शक

पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया जालसाज संतोष कुमार गुप्ता उर्फ भोला धूमनगंज के कालिंदीपुरम कालोनी का का रहने वाला है। आरोप है कि कुछ माह पहले वह कटरा स्थित गौरव गुप्ता के कपड़ा की दुकान पर पहुंचा था। तब उसने कपड़ा लिया और पैसा नहीं दिया। उसने खुद को उस वक्त सेल्स टैक्स का डिप्टी कमिश्नर बताया था। इसके बाद रक्षाबंधन से पहले पहुंचा और लगभग सात हजार रुपये के कपड़े खरीदे लेकिन इस बारे भी उसने पैसा नहीं दिया। अबकी उसने गौरव को बताया कि उसका प्रमोशन हो गया है। अब वह इनकम टैक्स में डिप्टी कमिश्नर बनकर गया है। तब कारोबारी को कुछ संदेह हुआ।

दूल्हा बनने वाला हूं बोलकर डेढ़ लाख के लिए कपड़े

गुरुवार शाम संतोष उर्फ भोला फिर कटरा में गौरव की दुकान पर जा पहुंचा और कहा कि उसकी शादी होने वाली है। वह वेडिंग शूट सहित कुछ अन्य कपड़े लेगा। इस बार कपड़े का बिल करीब डेढ़ लाख रुपये बना। जब उसने पैसा नहीं दिया तो मम्फोर्डगंज निवासी दुकानदार गौरव ने पुलिस को फोन कर दिया। कुछ ही देर में कर्नलगंज थाने की पुलिस वहां पहुंच गई और फर्जी डिप्टी कमिश्नर को पकड़कर थाने ले आई। यहां पूछताछ में उसने सच्चाई बयां कर दी। कर्नलगंज सीओ अजीत सिंह चौहान का कहना है कि कारोबारी की तहरीर पर भोला के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है। यह पता लगाया जा रहा है कि उसने और कितने दुकानदारों से धोखाधड़ी की थी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पता चल रहा है कि उसने शहर में कई और शोरूम पर जाकर इसी तरह से कमिश्नर होने का रौब गांठकर मुफ्त में सामान लिए लेकिन किसी ने पुलिस से शिकायत नहीं की थी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.