बरेली में नदी में कूदा एलएलबी का छात्र लापता, छोड़ा सुसाइड नोट, लिखा- ससुराली परेशान करते हैं, इसलिए गंगा में कूदकर दे रहा हूं जान

harshita's picture

RGA न्यूज़

पत्नी को ससुराल लेकर निकला एलएलबी का छात्र घर नहीं लौटा। रामगंगा पुल के बीचोबीच उसकी बाइक मिली। उसके ऊपर उसका पर्स व मोबाइल रखा हुआ था। पर्स में रखे सुसाइड नोट में छात्र ने लिखा कि ससुराली मुझे बहुत परेशान करते हैं।

बरेली में नदी में कूदा एलएलबी का छात्र लापता, छोड़ा सुसाइड नोट

बरेली, पत्नी को ससुराल लेकर निकला एलएलबी का छात्र घर नहीं लौटा। रामगंगा पुल के बीचोबीच उसकी बाइक मिली। उसके ऊपर उसका पर्स व मोबाइल रखा हुआ था। पर्स में रखे सुसाइड नोट में छात्र ने लिखा कि ससुराली मुझे बहुत परेशान करते हैं। इसलिए मैं गंगा में कूदकर अपनी जान दे रहा हूं। दूसरे दिन भी छात्र के बारे में सुराग न लग पाने पर स्वजन ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर एसएसपी कार्यालय का घेराव किया। इसके बाद स्वजन कैंप कार्यालय पहुंचे। आरोप है कि यहां एसएसपी से स्वजन को मिलने नहीं दिया गया। स्वजन ने ससुरालियों पर बेटे की हत्या का आरोप लगाकर क्योलड़िया थाने में तहरीर दी है।

छात्र राहुल नवाबगंज के परोथी गांव के रहने वाले हैं। पिता द्वारिका प्रसाद ने बताया कि बीते वर्ष जून माह में बेटे की शादी की थी। रविवार को बेटा राहुल पत्नी किरन को लेकर क्योलड़िया स्थित ससुराल कुंवरपुर तुसली पट्टी गया था। रात साढ़े आठ बजे फोन किया तो उसने सुबह आने की बात कही। इसी के बाद रात करीब साढ़े 11 बजे सुभाषनगर थाने से फोन आया। 

सुसाइड नोट में उसने लिखा था कि मेरे सास व ससुर मुझे बहुत परेशान करते हैं, इसलिए गंगा में कूदकर मैं अपनी जान दे रहा हूं। आरोप है कि पुलिस ने बेटे की तलाश करना मुनासिब नहीं समझा। क्याेलड़िया और सुभाषनगर पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो स्वजन ने एसएसपी कार्यालय का घेराव कर दिया। द्वारिका के साथ पचास से अधिक ग्रामीण पहुंचे हुए थे। यहां एसएसपी के न होने की जानकारी मिली तो स्वजन कैंप कार्यालय पहुंचे। आरोप है कि यहां एसएसपी से स्वजन को मिलने नहीं दिया गया और अगले दिन आने की बात कही गई। पिता द्वारिका ने ससुरालियों पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है

तीन थानों की पुलिस ने टरकाया

राहुल के पिता द्वारिका ने बताया कि नवाबगंज, सुभाषनगर और क्याेलड़िया तीनों ही थाने में लिखित शिकायत की गई लेकिन, कोई कार्रवाई न की गई। मामले का टरकाया जात रहा। इसी के बाद ग्रामीणों के साथ एसएसपी आफिस जाना मजबूरी हो गया। इधर, इंस्पेक्टर सुभाषनगर नरेश कुमार त्यागी ने बताया कि राहुल की तलाश कराई गई लेकिन, कोई जानकारी न हुई। इधर, देरशाम एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद क्योलड़िया पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की। थाना प्रभारी क्याेलड़िया राजेंद्र सिरोही ने रिपोर्ट दर्ज किये जाने की बात कही।

मामला संज्ञान में है। क्योलड़िया पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। युवक की तलाश कर आगे की कार्रवाई के निर्देश दिये गए हैं। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.