![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/31_08_2021-17_03_2021-suicide_demo_21472319_21977723.jpg)
RGA न्यूज़
निजी अस्पतालों में डाक्टरों या स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही से मरीज की मौत या ज्यादा रकम वसूले जाने के आरोप लगातार लग रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में डीडीपुरम स्थित गंगाशील अस्पताल के खिलाफ शिकायत हुई है। जिसमें इलाज में लापरवाही से बेटी की मौत होने का आरोप लगाया है।
इलाज में लापरवाही से बच्ची की मौत के मामले मे बरेली CMO ने गंगाशील अस्पताल पर बिठाई जांच
बरेली, निजी अस्पतालों में डाक्टरों या स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही से मरीज की मौत या ज्यादा रकम वसूले जाने के आरोप लगातार लग रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में डीडीपुरम स्थित गंगाशील अस्पताल के खिलाफ शिकायत हुई है। शिकायत में रामपुर निवासी शख्स ने इलाज में लापरवाही से बेटी की मौत होने का आरोप लगाया है। इसी साल जनवरी के प्रकरण में बेटी की मौत हो गई थी। अब मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मामले की जांच शुरू कराई है। प्रकरण में एसीएमओ डा.आरएन गिरी की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम चार सितंबर तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। वहीं, मामले में गंगाशील प्रबंधन ने लगाए आरोपों को निराधार बताया है।
एक जनवरी को बच्ची की हुई थी मौत
रामपुर के कचहरी निवासी अशोक कुमार पाल ने सीएमओ को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनकी बेटी अनन्या पॉल का इलाज डेलापीर स्थित गंगाशील हास्पिटल में चल रहा था। बेटी के इलाज में लापरवाही हो रही थी। इस बाबत कई बार प्रबंधन से शिकायत की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसी वजह से बीती एक जनवरी को बेटी ने दम तोड़ दिया।
चार सितंबर तक देनी है जांच टीम को रिपोर्ट
एसीएमओ डा.आरएन सिंह की अध्यक्षता में बनी चार सदस्यीय टीम में मंडलीय अस्पताल के सर्जन, फिजीशियन, एनेस्थेटिक और रेडियोलाजिस्ट रहेंगे। टीम को जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट चार सितंबर की दोपहर दो बजे तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पास जमा करनी है।
अंतिम जांच में बच्ची में हुई थी टीबी की पुष्ट
वहीं इस बाबत गंगाशील हास्पिटल प्रबंधन से बात की गई। प्रबंधन के अनुसार बच्ची को पेट की गंभीर समस्या थी, बच्चे को भर्ती कर फौरन उसका इलाज शुरू किया गया था वहीं मौत से पहले बच्ची की जब टेस्ट कराए गए थे तो उसकी अंतिम रिपोर्ट में बच्ची में टीबी की पुष्टि हुई थी। हास्पिटल के प्रशासनिक अधिकारी अभिषेक पॉल ने बताया कि बच्ची के स्वजन के आरोप निराधार हैं। इस बाबत पूरे दस्तावेज सीएमओ कार्यालय को पूर्व में भेज दिए गए थे।
रामपुर निवासी युवक ने गंगाशील हास्पिटल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। जांच को टीम को निर्देशित कर दिया गया है। चार सितंबर को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। रिपोर्ट के आधार पर ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।