यूनिक नंबर से शहर की सड़कों पर चलेंगे रजिस्टर्ड ई-रिक्शे, नियमों के उल्‍लंघनपर होगी सख्‍त कार्रवाई 

harshita's picture

RGA न्यूज़

नगर निगम ट्रैफिक पुलिस परिवहन विभाग को संयुक्त जिम्मा सौंपा गया है। तय हुआ है कि आटो की तरह ही ई-रिक्शों काे नगर निगम से निर्धारित किए गए जोन में रंग के हिसाब से संचालित कराया जाएगा। अवैध रूप से संचालित हो रहे ई-रिक्शे की धरकपड़ की जाएगी।

शहर की सड़कों पर अब रजिस्टर्ड ई-रिक्शे ही दौड़ेंगे।

अलीगढ़, शहर की सड़कों पर अब रजिस्टर्ड ई-रिक्शे ही दौड़ेंगे। यूनिक नंबर के आधार पर ही उन्हें संचालन की अनुमति होगी। अवैध रिक्शों पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन उन्हें जब्त कर लेगा अौर उन्हें कबाड़ में कटवा दिया जाएगा। रजिस्टर्ड ई-रिक्शा चालकों की नामवार सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

जाम की समस्या से निजात को मास्टर प्लान

शहर में जाम की समस्या से निजात को एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में मास्टर प्लान तैयार किया गया है। इसमें नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन विभाग को संयुक्त जिम्मा सौंपा गया है। तय हुआ है कि आटो की तरह ही ई-रिक्शों काे नगर निगम से निर्धारित किए गए जोन में रंग के हिसाब से संचालित कराया जाएगा। अवैध रूप से संचालित हो रहे ई-रिक्शे की धरकपड़ की जाएगी।

शहर में चल रहे करीब 1200 ई-रिक्शे ही आरटीओ में रजिस्टर्ड हैं। जबकि अवैध रूप से संचालित हो रहे रिक्शों की संख्या कहीं अधिक है। रजिस्टर्ड ई-रिक्शा चालकों की नामवार सूची तैयार की जा रही है

- रंजीत सिंह, एआरटीओ प्रशासन

आखिरी दिन अारटीओ में वाहन सरेंडर को लगी रही भीड़

आरटीओ में अगस्त माह के आखिरी दिन मंगलवार को आरटीओ दफ्तर में वाहन सरेंडर करने वाले वाहन स्वामियों की भीड़ लगी रहीं। कोरोना संक्रमण के बाद से जिले भर का ट्रांसपोर्ट कारोबार बुरी तरह से प्रभावित रहा है। अभी तक कामकाज पुराने ढर्रे पर नहीं आ पा रहा है। इसको लेकर व्यावसायिक वाहनों के स्वामी अपने वाहनों को सरेंडर कर रहे हैं। मंगलवार को अंतिम दिन सरेंडर करने को वाहन स्वामी कागजी आैपचारिकताएं पूरी कराते रहे। एआरटीओ प्रशासन रंजीत सिंह ने बताया कि शाम पांच बजे तक जितने भी वाहन स्वामियों के कागजात सामने आ गए उन वाहनों को सरेंडर कर लिया गया है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.