

RGA न्यूज़
आइजी केपी सिंह ने मिसाइलमैन कहलाने वाले पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम का भी उदाहरण देते हुए कहा कि बच्चों आपको जीवन में ऊंचाई पर पहुंचना है तो लगातार और मजबूत इच्छा शक्ति के साथ प्रयास करना होगा। कामयाबी मिलेगी लेकिन कोशिश लगातार जारी रखनी होगी।
मलिन बस्ती के बच्चों को आइजी ने पढ़ाया भूगोल व नागरिक शास्त्र
प्रयागराज, स्कूल खुले तो बच्चों की पढ़ाई अब नए सिरे से शुरू हो गई है। पहले दिन बच्चे स्कूल पहुंचे तो उनकी खुशी देखने लायक थी। स्कूलों की शुरूआत पर प्रयागराज के आइजी केपी सिंह भी नए अवतार में दिखे। वह मलिन बस्ती के बच्चों को पढ़ाने पहुंच गए। कीडगंज परेड मैदान के निकट पार्क में गरीब परिवार के इन लड़के और लड़कियों की कक्षा लगाकर उन्होंने पहले तो किसी मंझे हुए शिक्षक की तरह देर तक उनका हालचाल पूछा, परिवार की जानकारी ली और फिर नैतिक शिक्षा दी। आइजी ने देश के महापुरुषों का उदाहरण देकर उनके बारे में बताया और बच्चों से कहा कि आप को भी अच्छा नागरिक बनकर दिखाना होगा।
कामयाबी मिलेगी मगर प्रयास जारी रहे
आइजी केपी सिंह ने मिसाइलमैन कहलाने वाले पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम का भी उदाहरण देते हुए कहा कि बच्चों आपको जीवन में ऊंचाई पर पहुंचना है तो लगातार और मजबूत इच्छा शक्ति के साथ प्रयास करना होगा। कामयाबी मिलेगी लेकिन कोशिश लगातार जारी रखनी होगी। आइजी ने बच्चों से कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। शिक्षा से ही मानसिक विकास होता है। इसलिए पढ़ाई के प्रति लगन बनाए रखिएगा। आइजी ने बोर्ड पर भारत का नक्शा बनाकर पहले भूगोल और फिर नागरिक शास्त्र विषय पर भी बच्चों को जानकारी दी। आठवीं कक्षा के बच्चों को पढ़ाने के बाद उन्होंने पूछे गए सवालों का जवाब भी दिया।
शनिवार औऱ मंगलवार को सिपाही बनेंगे अध्यापक
उन्होंने पुलिस मित्र समूह की ओर से गोद लिए गए बच्चे धीरज यादव को आइआइटी को कोचिंग कराने व दूसरी समस्याओं का समाधान कराने की बात कही। दरअसल, शुरुआत संस्था के संस्थापक अभिषेक शुक्ला पिछले कई साल से मलिन बस्ती के गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देते आ रहे हैं। उनके इस अभियान से रेंज आफिस में तैनात सिपाही आशीष मिश्रा भी जुड़े हैं। लिहाजा उन्होंने अपने कई सहकर्मियों के साथ करीब 50 बच्चों को पढ़ाने का सराहनीय कदम उठाया। इस मुहिम से आइजी केपी सिंह भी जुड़ गए। उन्होंने कहा कि तमाम ऐसे बच्चे हैं, जो बेहतर शिक्षा के लिए आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं। उनके लिए अब रेंज आफिस के पांच पुलिसकर्मी भी प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को निश्शुल्क शिक्षा देंगे।