![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/01_09_2021-vegetables11_21980942.jpg)
RGA न्यूज़
प्रयागराज के थोक सब्जी व्यापारी और किसान इन दिनों हरी सब्जियों को लेकर परेशान हैं। सब्जियों के थोक दाम में कमी की वजह से मुंडेरा मंडी में सब्जियों की आवक बहुत अधिक होना है। बिक्री न होने से हरी सब्जियां बहुत ज्यादा बर्बाद भी हो रही हैं।
सब्जियों के थोक दाम में कमी की वजह से मुंडेरा मंडी में सब्जियों की आवक बहुत अधिक होना है।
प्रयागराज, प्रयागराज के थोक सब्जी बाजार में चहल-पहल बढ़ने लगी है। सब्जियों की बिक्री भी बढ़ गई है। इसके बाद भी थोक व्यापारी और किसानों के माथे पर चिंता की रेखा है। दाम कम करने के बाद भी हरी सब्जियों के खरीदार नहीं बढ़े। इससे हरी सब्जियां खराब हो रही है। इसका कारण है थोक बाजार मुंडेरा मंडी में काफी मात्रा में हरी सब्जियों की आवक है।
जन्माष्टमी के त्योहार पर मुंडेरा सब्जी मंडी में बना सन्नाटा मंगलवार को भी बना रहा। हालांकि आज बुधवार को यह सन्नाटा धीरे-धीरे टूटने जरूर लगा लेकिन सब्जियों के दाम में और गिरावट हो गई है। सब्जियों के थोक दाम में कमी की वजह से मुंडेरा मंडी में सब्जियों की आवक बहुत अधिक होना है। बिक्री न होने से हरी सब्जियां बहुत ज्यादा बर्बाद भी हो रही हैं।
थोक मंडी में बुधवार को कुंदरू पांच रुपये किलो, नेनुआ, तरोई, कद्दू चार से पांच रुपये किलो, अरवी छह से सात रुपये किलो, बैगन आठ से 10 रुपये किलो बिका। टमाटर का दाम और घटकर 15 से 20 रुपये किलो हो गया है। लौकी पांच से छह रुपये पीस बिकी। मंगलवार तक टमाटर का थोक रेट 20 से 25 रुपये किलो था।
फुटकर में टमाटर 40 रुपये किलो, प्याज 40 रुपये किलो, नेनुआ 15 से 20 रुपये किलो, अरुवी 20 रुपये किलो, गोभी 10 से 20 रुपये पीस, बैगन 30 से 40 रुपये किलो, लौकी 10 से 20 रुपये पीस, परवल 30 से 40 रुपये किलो और कद्दू 20 से 30 रुपये किलो है।
करीब 10 दिन पहले सब्जियों की कीमतें चढ़ गई थीं। तब गोला आलू नौ से 10 रुपये किलो, जी-फोर आलू 13 से 14 रुपये किलो, प्याज का दाम 21 से 22 रुपये किलो, नेनुआ का रेट 14 से 15 रुपये किलो, भिंडी का दाम 11 से 12 रुपये किलो, लौकी 12 से 15 रुपये पीस और कद्दू आठ से 10 रुपये किलो हो गया था।
मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि सब्जियां बाहर से बहुत ज्यादा आ रही हैं। इससे मंडी में सब्जियां इफरात हो गई हैं। उस हिसाब से बिक्री न होने से सब्जियों के दाम में गिरावट हुई है।