

RGA न्यूज़
पुलिस हत्या के बिंदु को लेकर भी मामले की जांच कर रही थी। तौफीक के शव का पोस्टमार्टम हुआ तो मौत का कारण बीमारी पता चला। अब पुलिस इस मामले में हत्या की आशंका जताते हुए शिकायत देने वाले शख्स से पूछताछ करेगी ताकि उसकी मंशा साफ हो सके।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने तौफीक अहमद की मौत की गुत्थी सुलझा दी है। उसकी हत्या नहीं, बीमारी से मौत हुई थी।
प्रयागराज, प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में युवक की मौत का राज खुल गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कयास पर लगाम लग गया है। रिपोर्ट में उसकी बीमारी से मौत की पुष्टि हुई है, हत्या के लक्षण नहीं मिले। इससे पुलिस ने भी राहत की सांस ली है। क्योंकि युवक की हत्या का आरोप उसके परिवार के लोग लगा रहे थे। परिवार के लोगों ने तौफीक को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया है।
खुल्दाबाद थाना इलाके के बक्शी बाजार निवासी तौफीक अहमद की संदिग्ध हाल में मौत हो गई थी। पुलिस हत्या के बिंदु को लेकर भी मामले की जांच कर रही थी। तौफीक के शव का पोस्टमार्टम हुआ तो मौत का कारण बीमारी पता चला। अब पुलिस इस मामले में हत्या की आशंका जताते हुए शिकायत देने वाले शख्स से पूछताछ करेगी, ताकि उसकी मंशा साफ हो सके।
बक्शी बाजार में तौफीक का बड़ा मकान है। इस मकान में कई किराएदार भी रहते हैं। उसके परिवार में कोई नहीं है। इस कारण वह अपने चचेरे भाई के साथ ही रहता था। बताते हैं कि कुछ दिन पहले तौफीक अपने रिश्तेदारों के साथ कानपुर गया था। कानपुर में ही उसकी संदिग्ध हाल में मौत हो गई थी। रिश्तेदारों ने बीमारी से मौत की जानकारी दी थी। सोमवार रात उसका शव प्रयागराज लाया गया।
प्रयागराज के हसन मंजिल इलाके में तौफीक अहमद को सुपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी की जा रही थी। इसी बीच तौफीक के मकान में रहने वाले एक किराएदार शरीफ ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया था। हत्या की सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने जनाजा उठाने से रोक दिया और पूछताछ के साथ जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जांच होने तक तौफीक के शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेजवाया। इससे नाराज कुछ लोगों ने हंगामा भी किया था।
इस संबंध में इंस्पेक्टर खुल्दाबाद बीरेंद्र सिंह यादव का कहना है कि तौफीक टीबी का मरीज था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह बीमारी ही पता चली है।