

RGA न्यूज़
डा. श्रीकांत कुलश्रेष्ठ छह पुस्तकों व पहल अंतरराष्ट्रीय जर्नल में संपादक के रूप में भी कार्य किया। मेरे 13 शोध-पत्र राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शोध जर्नल व पुस्तकों में प्रकाशित हो चुके हैं। इसी उपलब्धि पर उन्हें इस अवार्ड के लिए चुना गया है।
बरौली अहीर के प्राथमिक विद्यालय नगला पैमा के शिक्षक डा. श्रीकांत कुलश्रेष्
आगरा, बरौली अहीर के प्राथमिक विद्यालय नगला पैमा के शिक्षक डा. श्रीकांत कुलश्रेष्ठ को राज्य स्तरीय एड्लीडर्स शिक्षक अवार्ड 2021 के लिए चुना गया है। यह सम्मान दो सितंबर को बेसिक शिक्षामंत्री डा. सतीश द्विवेदी व जिलाधिकारी गोरखपुर विजय किरण आनंद प्रदान करेंगे।
डा. श्रीकांत ने बताया कि कोरोना काल में उन्होंने व्यक्तिगत प्रयासों व आइसीटी का प्रयोग कर बुनियादी शिक्षा को ऊपर लाने के लिए आनलाइन योग, क्लास, मोहल्ला पाठशाला व ई-पाठशाला का प्रयोग कर स्तरीय शिक्षा को सभी विद्यार्थियों तक पहुंचाने का काम किया। साथ ही इस दौरान उन्होंने छह पुस्तकों व पहल अंतरराष्ट्रीय जर्नल में संपादक के रूप में भी कार्य किया। मेरे 13 शोध-पत्र राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शोध जर्नल व पुस्तकों में प्रकाशित हो चुके हैं। इसी उपलब्धि पर उन्हें इस अवार्ड के लिए चुना गया है। उनकी सफलता पर बीएसए बृजराज सिंह, बीईओ बरौली अहीर वीरेश सिंह, दीप्ति एस नायर, प्रधानाध्यापक दीपा राठौर, आदि ने हर्ष व्यक्त किया।