बरेली में रिजल्ट की गड़बड़ी को लेकर एबीवीपी छात्रों ने किया प्रदर्शन, बाेले- विश्वविद्यालय की कमी से छात्र नहीं भर पा रहे परीक्षा फार्म

harshita's picture

RGA न्यूज़

बीएससी प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। प्रतिनिधि मंडल ने कुलपति अपनी मांगों से संंबंधित ज्ञापन दिया।

बरेली में रिजल्ट की गड़बड़ी को लेकर एबीवीपी छात्रों ने किया प्रदर्शन

बरेली, बीएससी प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। काफी प्रदर्शन के बाद एबीवीपी का एक प्रतिनिधि मंडल कुलपति प्रो. केपी सिंह से मिला और उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन दिया।

ज्ञापन के माध्यम से सभी ने कुलपति को बताया कि 27 अगस्त शुक्रवार को इसके संबंध में परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद को ज्ञापन देते हुए कार्रवाई के लिए कहा था। संगठन ने दो दिन में कार्रवाई करने को कहा था। ऐसे न करने पर विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन करने को कहा था। संगठन के प्रदेश सहमंत्री गौरव यादव ने बताया कि द्वितीय वर्ष के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि आठ सितंबर है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की कमी से छात्र छात्राएं अपने परीक्षा फार्म नही भर पा रहे है। इसका पूरा जिम्मेदार विश्वविद्यालय प्रशासन है।

संगठन चाहता है कि सभी विद्यार्थियों का रिजल्ट ठीक कराया जाए। जिससे कि वह अपना परीक्षा फार्म भर सकें और उनका एक वर्ष खराब न हो। कुलपति के मिलने से पहले सभी ने प्रशासनिनक भवन के बाहर व अंदर जबरदस्त नारेबाजी की। मामले को गंभीरता से लेते हुए कुलपति ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने इसे विश्वविद्यालय की बड़ी गलती बताते हुए तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी की कापी निकलवाने त्रुटि को सही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं के लिए बना है और उनकी पूरी मदद की 

किसी को परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नही है। प्रदर्शन करने वालों में महानगर विस्तारक आकाश, महानगर मंत्री हर्ष अग्रवाल, अमन तोमर, कुणाल जोशी, शिवम सक्सेना, आदित्य सक्सेना, श्रेयांश बाजपेई, आनन्द कठेरिया, शिवांग, ऋषभ शर्मा, रिशु आदि मौजूद रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.