![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/01_09_2021-bareilly_nagar_nigam_jagran_21981017.jpg)
RGA न्यूज़
शहर की सड़कों पर अवैध पार्किंग का सच दिखाने के बाद नगर निगम के अधिकारी सक्रिय हुए। मंगलवार को निगम की टीम ने सेटेलाइट चौराहा से फीनिक्स माल तक अभियान चलाया। कई अस्पताल शोरूम माल बैंक के आगे वाहन खड़े मिले।
बरेली में नगर निगम ने चलाया अभियान, अवैध पार्किंग पर रूपए वसूल रहे लोगों को पकड़ा, जब्त किया सामान
बरेली, शहर की सड़कों पर अवैध पार्किंग का सच दिखाने के बाद नगर निगम के अधिकारी सक्रिय हुए। मंगलवार को निगम की टीम ने सेटेलाइट चौराहा से फीनिक्स माल तक अभियान चलाया। कई अस्पताल, शोरूम, माल, बैंक के आगे वाहन खड़े मिले। तीन पार्किंग में लोगों से अवैध वसूली भी हो रही थी। टीम ने पार्किंग को हटवाकर सामान जब्त कर लिया। इसके साथ ही टीम ने सड़क घेरने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
शासन ने नगर निगमों को अवैध रूप से चल रही पार्किंग और ऐसी पार्किंग जहां लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही, उन्हें बंद करने के निर्देश दिए थे। इस पर निगम ने शहर में चार स्थानों पर चल रही रोड साइड पार्किंग के ठेके निरस्त कर दिए। इसके अलावा भी शहर में सड़कों के किनारे कई अवैध पार्किंग चल रही हैं। वहां तक निगम के अफसरों की निगाह नहीं पहुंची थी। इसकी सच्चाई दैनिक जागरण ने सेटेलाइट चौराहा से फीनिक्स माल तक की स्थिति को दिखाकर सामने ला दी। बताया कि करीब पांच किलोमीटर मार्ग पर 25 से अधिक अवैध पार्किंग चल रही है
मामले का संज्ञान नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने लिया। उन्होंने मंगलवार सुबह अतिक्रमण प्रभारी ललतेश सक्सेना को अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इस पर टीम प्रभारी जयपाल पटेल के नेतृत्व में टीम प्रवर्तन दल के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची। टीम ने अवैध अतिक्रमण को हटा दिया। वहां से सामान जब्त कर लिया। अस्पताल, माल, बैंक, शोरूम के बाहर खड़े वाहनों को व्यवस्थित करने को कहा। सड़क घेरने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। टीम में हीरालाल, आनंद स्वरूप अग्रवाल, प्रवर्तन दल के अमर सिंह यादव, सुखदेव गिल आदि मौजूद रहे।
तीन स्थानों पर पकड़ी अवैध पार्किंग
पीलीभीत रोड पर फीनिक्स माल के पास एसएल पार्किंग, कृष्णा पार्किंग और गौतम पार्किंग अवैध तरीके से चलती मिलीं। वहां सड़क किनारे सरकारी भूमि पर ही वाहन खड़े थे। वाहनों पर पर्ची लगी हुई थी। टीम ने एसएल पार्किंग से कुर्सी, बोर्ड, पर्ची आदि जब्त कर ली। वहां लगे लोहे के पाइप तोड़ दिए। शांति देवी स्कूल के सामने कृष्णा पार्किंग में युवक के पास से पर्चियां, बोर्ड समेत अन्य सामान जब्त कर लिया। उसके बराबर की गौतम पार्किंग में कार रखने के तीस रुपये, बाइक रखने के दस रुपये और हेलमेट के पांच रुपये लिए जा रहे थे। उनकी पर्चियां व अन्य सामान जब्त कर लिया गया।
वसूली नहीं होने पर चेतावनी देकर छोड़ा
सेटेलाइट रोड पर विशाल मेगा मार्ट के बाहर कई वाहन खड़े थे, लेकिन वहां किराया नहीं लिया जा रहा था। मेगा मार्ट के ऊपर होटल क्लार्क इन में जाने के लिए लोहे के बेरियर लगाकर डिवाइडर बनाया था। टीम ने उसे जब्त कर लिया। मार्ग पर साईं सुखदा अस्पताल, मेडीनोवा अस्पताल, आकाश टावर, श्री साईं होंडा, बांके बिहारी आटो, प्राइड टीवीएस, कोपल अस्पताल, मेडिसिटी अस्पताल, सनराइज अस्पताल, अपैक्स अस्पताल के बाहर दो पहिया और चार पहिया वाहन खड़े थे। वहां किराया नहीं वसूला जा रहा था। इस पर टीम ने उन्हें सड़क जाम होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। लाइफलाइन अस्पताल के सामने लगा बेरियर टीम ने हटा दिया
पीलीभीत बाइपास के किनारे अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाया गया। तीन पार्किंग सड़क किनारे चलती मिलीं। उनका सामान जब्त कर पार्किंग हटा दी गई हैं। जिन प्रतिष्ठानों के आगे वाहनों की लाइन लगी थी, उन्हें व्यवस्थित करने को कहकर चेतावनी दी है।