![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/01_09_2021-159ddbd2-b2da-4cf9-a666-189d8bd3c9a8_21980535_91142668.jpg)
RGA न्यूज़
विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही समाजवादी पार्टी में पदाधिकारियों की मौज आ गई है। टिकट की चाहत में दावेदार खूब खर्च कर रहे हैं। विधानसभा फरीदपुर क्षेत्र में सोमवार रात विधानसभा अध्यक्ष के करीबी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।
इंटरनेट पर वायरल हुई सपा विधानसभा अध्यक्ष के करीबी की जन्मदिन की पार्टी
बरेली, विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही समाजवादी पार्टी में पदाधिकारियों की मौज आ गई है। टिकट की चाहत में दावेदार खूब खर्च कर रहे हैं। विधानसभा फरीदपुर क्षेत्र में सोमवार रात विधानसभा अध्यक्ष के करीबी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। एक दावेदार ने उन्हें शराब की बोतल भेंट की और फिर सभी ने जमकर ठुमके लगाए। जिलाध्यक्ष अगम मौर्य ने स्पष्टीकरण तलब किया है।
समाजवादी पार्टी के फरीदपुर विधानसभा अध्यक्ष सुनील यादव के करीब राकेश यादव का सोमवार को जन्मदिन था। उनके जन्मदिन की दावत विधानसभा अध्यक्ष के घर पर ही रखी गई थी। इस पार्टी में विधानसभा क्षेत्र की टीम के साथ ही वहां से चुनाव लड़ने को टिकट के लिए आवेदन करने वाले राजेश कश्यप तुरैहा भी आमंत्रित थे। केक काटते वक्त सभी ने लाल टोपी भी पहन रखी थी।
पार्टी में पहुंचे दावेदार राजेश कश्यप ने राकेश यादव को शराब की बोतल भेंट की। फिर सभी ने एक-दूसरे के गाल पर केक लगाकर ठुमके लगाना शुरू कर दिया। पार्टी सूत्रों के अनुसार पार्टी में जमकर शराब चली और देर तक सभी थिरकते रहे। मंगलवार सुबह इस डांस पार्टी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। मामला जिलाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों तक फैल गया।
जिलाध्यक्ष अगम मौर्य ने बताया कि वायरल वीडियो का पता चला है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष और उनकी टीम को कार्यालय पर तलब किया गया। उनसे लिखित स्पष्टीकरण देने को कहा है।