![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/02_09_2021-corona_virus_2_21983833.jpg)
RGA न्यूज़
ताजनगरी में सरकारी आंकड़ों में बुधवार को शून्य मौत दर्ज हुई थी। बुधवार को एक भी नया मामले सामने नहीं आया। एक्टिव केस 08 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 25748 पर पहुंचा। मौत का आंकड़ा 458 पर पहुंच चुका है।
आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के आठ एक्टिव केस हैं।
आगरा,ताजनगरी में बीते लगभग दो महीने से कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर राहत थी। बुधवार को एक भी नया मामला सामने नहीं आया है लेकिन उससे पहले मंगलवार को एक साथ पांच केस रिपोर्ट हुए थे। हालांकि ये पांच लोग ट्रेवलर थे। जिस तरह से ये वायरस संक्रमण फैलता है, उस स्थिति में यह भी साफ है कि पूरे देश से जब तक कोरोना संक्रमण का खात्मा नहीं हो जाता, तब तक चिंता बनी रहेगी। केरल में 33 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। वहां से सामान की आपूर्ति जारी है, ट्रेनें और फ्लाइट्स भी चालू हैं। एक राज्य से दूसरे राज्य तक फैलने में देर नहीं लगती, इसलिए एहतियात तो बरतनी ही होगी। इधर स्कूल खोले जा चुके हैं, बच्चों के अभी वैक्सीन लगी नहीं है। लिहाजा बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी जागरूक रहना होगा।
आगरा में एक्टिव केस आठ पर बरकरार
बुधवार को एक भी नया मामला नहीं आया और न ही कोई पुराना संक्रमित ठीक हुआ, ऐसे में आगरा में एक्टिव केस आठ पर बरकरार हैं। आगरा में अब तक कुल संक्रमित 25748 हो चुके हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्या 458 पर आ चुकी है। आगरा में अब तक कुल 25282 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। बुधवार तक 1601546 लोगों की जांच हो चुकी है। मंगलवार तक 1593757 लोगों के टेस्ट हो चुके थे। बुधवार को एक दिन में कुल 7789 सैंपल जांचे गए हैं। ठीक होने की दर 98.19 फीसद पर आ चुकी है।
एम्बुलेंस सेवाएं
108 सेवा- 35
ALS सेवा- 02
102 सेवा- 44
सितंबर में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ
01 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25282 लोग हुए ठीक।