DNA रिपोर्ट से हुआ नोएडा में मिले शवों की हत्या का पर्दाफाश, कासगंज से महिला सिपाही गिरफ्तार

harshita's picture

RGA न्यूज़

नोएडा में फर्श के नीचे दबे निकले थे मृतकों के अवशेष। पुलिस ने गिरफ्तार किए सभी छह आरोपित। पूछताछ के बाद भेजे गए जेल। खुद की हत्‍या दर्शाने को अपने दोस्‍त की कर दी थी हत्‍या। अपनी चचेरी बहिन के प्रेम में डूबे युवक ने दिया खतरनाक साजिश को अंजाम।

कासगंज में नोएडा में मिले शवों के मामले का पर्दाफाश करते एसपी सिटी रोहन बोत्रे।

आगरा, लगभग साढ़े तीन वर्ष पूर्व अपनी चचेरी बहिन के प्रेम में पागल युवक ने अपनी पत्नी सहित दो अबोध बच्चों की हत्या कर दी थी। स्वयं की हत्या की साजिश रचने को अपने एक दोस्त की हत्या कर शव के टुकड़े कर थाना क्षेत्र ढोलना में फेंक दिया था। बीते माह शव की मिली डीएनए रिपोर्ट से शव की पहचान होने पर पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ़्तार कर आरोपित द्वारा पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर देने की सनसनीखेज घटना का भी पर्दाफाश किया है। नोएडा से शवों के अवशेष बरामद किए हैं। हत्याओं में शामिल सभी छह आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त राॅड एवं गडासा बरामद किया है।

26 अप्रैल 2018 को थाना ढोलना के गांव मारूपुर के जंगल मे सर और हाथ, पैर विहीन लाश मिली थी। कपड़ों से शव की शिनाख्त राजेश पुत्र बनवारी निवासी नोगवां थाना गंगीरी जिला अलीगढ़ के रुप मे हुई मामले में राजेश के भाई राजीव ने राकेश के ससुरालीजनो के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया था। मृतक की पहचान स्पष्ट न होने के कारण डीएनए टेस्ट कराया गया था। बीते माह ढोलना पुलिस की डीएनए रिपोर्ट मिली, जिसका मिलान राकेश के माता पिता के डीएनए से नहीं मिला बल्कि गांव के ही राजेंद्र कलुआ के माता पिता के डीएनए से मिला। मामला सामने आने पर एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद ने एसओजी, सर्विलांस एवं थाना ढोलना पुलिस की टीम को लगाया था। घटना के पर्दाफाश में जुटी पुलिस ने बुधवार को आरोपित राकेश को गढ़ी तिराहे से गिरफ़्तार कर लिया। एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि आरोपित राकेश ने पूंछतांछ में अपनी पत्नी रत्नेश व दो बच्चे अवनी व अर्पित की हत्या कर देने, शवों को नोएडा की पंच बिहार कालोनी के मकान में गड्डा खोदकर गाड़ दिया था, और स्वयं को मरा दिखाने के लिए अपने दोस्त राजेंद्र कलुआ की हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि चारों हत्याओ में शामिल राकेश, उसके पिता सेवा निवृत्त पुलिस कर्मी वनवारी लाल, मां इंद्रवती, भाई राजीव, प्रवेश व पुलिस कर्मी प्रेमिका रूबी सभी निवासीगण नोगवां थाना गंगीरी जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित की निशानदेही पर नोयडा के घर से हत्या में प्रयुक्त राड एवं ढोलना के गांव मारूपुर के जंगल से गडासा बरामद किया है। पूछताछ के बाद आरोपित जेल भेजें गए हैं।

एसपी ने पुलिस टीम को दिया 25 हजार का इनाम

चार सनसनी खेज हत्या के खुलासे के लिए एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद ने घटना के पर्दाफाश करने वाली थाना ढोलना, एसओजी, एवं सर्विलांस टीम के प्रभारी व पुलिस कर्मियों को 25 हजार रुपये के नगद पुरुस्कार से पुरस्कृत किया है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.