बिजली चोरों पर विभाग का शिकंजा, 12 लोग और पकड़े

harshita's picture

RGA न्यूज़

शहर में बिजली चोरों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। हाई लाइन साल फीडर वाले इलाकों पर शिकंजा कसते हुए गुरुवार को बिजली चोरों के यहां छापेमारी की गई। 12 लोग यहां पर चोरी करते हुए पकड़े गए। इनके खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।

शहर में गंगा नगर में चेकिंग करते एसडीओ विशाल निषाद व अन्य कर्मचारी।

हाथरस, शहर में बिजली चोरों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। हाई लाइन साल फीडर वाले इलाकों पर शिकंजा कसते हुए गुरुवार को बिजली चोरों के यहां छापेमारी की गई। 12 लोग यहां पर चोरी करते हुए पकड़े गए। इनके खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।

12 लोग बिजली चोरी करते मिले

एसडीओ प्रथम विशाल निषाद के नेतृत्व में टीम ने हाई लास फीडर वाले इलाके तहसील, प्रगतिपुरम बिजलीघर क्षेत्र के नगला अलगर्जी, गंगा नगर, विष्णुपुरी क्षेत्र में तड़के छापेमारी की गई। यहां पर 12 लोग बिजली चोरी करते हुए मिले। ये लोग मीटर बाईपास और सीधे तार डालकर बिजली चोरी कर रहे थे। टीम में अवर अभियंता शहर प्रदीप कुमार, ऋतु कुमार के अलावा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। लगातार बिजली चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं।

नहीं रुक रही बिजली चोरी

शहर में बिजली चोरी नहीं रुक रही है। हाई लास फीडर वाले इलाकों में लगातार छापेमारी कार्रवाई के बावजूद बिजली चोर सक्रिय है। जिस इलाके में टीम कार्रवाई करती है। उन इलाकों में फिर चोरी पकड़ी जा रही है। जिन इलाकों में गुरुवार को टीम ने छापेमारी कार्रवाई की है। उन इलाकों में चोरी पहले से हो रही है। चेकिंग के दौरान ऐसे भी लोग पकड़े जाते हैं जो कि पहले बिजली चोरी में पकड़े जा चुके हैं और उनके कनेक्शन कट चुके हैं। जानकार बतातें हैं कि कुछ लोग ऐसे सक्रिय है जो बिजली विभाग के कर्मचारियों से सांठगांठ कर बिजली चोरी का रास्ता बता रहे हैं। ऐसा नहीं कि बिजली विभाग के अभियंताओं और कर्मचारियों को नहीं पता कि बिजली चोरी शहर में कहां-कहां हो रही है।

डायरेक्टर कमर्शियल दे चुके हैं निर्देश

पिछले दिनों दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के डायरेक्टर कमर्शियल एसके गुप्ता ने एसडीओ और अवर अभियंता के साथ समीक्षा की थी। उन्होंने साफ तौर पर निर्देश दिए थे कि हाई लास फीडर वाले इलाकों मेें बिजली चोरी रोकी जाए। बिजली चोरी से राजस्व को नुकसान हो रहा है। साथ ही जो बड़े बकायेदार हैं उन पर भी शिकंजा कसा जाए।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.