![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/02_09_2021-hatya_21984023_125816282.jpg)
RGA न्यूज़
पत्नी व दो बच्चों को मारकर खुद की हत्या का नाटक रचने वाले गंगीरी के हत्यारोपित बेटा को बचाने को लिए उसके बाप ने भी पूरा साथ दिया। गांव के युवक की हत्या में शामिल रहा ही उसके शव को अपने बेटा का बताकर दाह संस्कार भी कर दिया ।
पत्नी व दो बच्चों को मारकर खुद की हत्या का नाटक रचने वाला राकेश।
अलीगढ़ पत्नी व दो बच्चों को मारकर खुद की हत्या का नाटक रचने वाले गंगीरी के हत्यारोपित बेटा को बचाने को लिए उसके बाप ने भी पूरा साथ दिया। गांव के युवक की हत्या में तो परोक्ष रूप से शामिल रहा ही उसके शव को अपने बेटा का बताकर दाह संस्कार भी कर दिया । जबकि युवक के परिजन अपने बेटा का शव होने की दुहाई देते रहे। उनकी बात पुलिस ने भी नहीं सुनी। हत्यारोपित का ये बाप पुलिस में था। इसका लाभ भी उसने उठाया।
पुलिस ने खोली कुंडली तो सब अवाक रह गए
गंगीरी के नौगवां थाना क्षेत्र के राकेश पुत्र बनवारी ने असली कुंडली कासगंज पुलिस ने खोली ताे सब अवाक रह गए। राकेश ने ये सब गांव की एक महिला सिपाही को पाने के लिए किया। ये सिपाही वर्तमान में आगरा में ताज महल की सुरक्षा में लगी हुई है। पहले उसने अपनी पत्नी व दो बच्चों की हत्या कर रास्ते से हटाया। इसके बाद खुद के गायब होने का नाटक किया। कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। राकेश ने अपनी हत्या का नाटक भी रचा। इसके लिए उसने अपने गांव के राजेंद्र उर्फ कलुआ की कासगंज में ले जाकर हत्या कर दी। शव को अंगभंग कर दिया। ऐसा हाल कर दिया कि शव की पहचान होना भी मुश्किल हो गया। इस शव पर राकेश के पिता बनवारी ने दावा ठोका। पुलिस को बताया शव उसके बेटा राकेश का है।
पुलिस ने भी दिया बनवारी का साथ
नौगवां के लोगों ने बताया कि राजेंद्र के परिजनों ने भी पुलिस के सामने राजेंद्र का शव होने की बात कही थी, लेकिन बनवारी ने उनकी एक नहीं चलने दी। पुलिस ने भी बनवारी का साथ दिया। राकेश की पत्नी के मायके वाले इस केस को लेकर गंभीर नहीं होते तो शायद इसका पर्दाफाश नहीं होता। पुलिस की जांच में ये भी पता चला कि गायब हुए राकेश के एकाउंट में पैसा ट्रांसफर हुए हैं। एक मोबाइल नंबर भी वह इस्तेमाल करता था। हत्याकांड के पर्दाफाश होने से राजेंद्र के परिजन बहुत खुश हैं। गंगीरी थाना प्रभारी नित्यानंद पांडेय ने बताया कि कासगंज पुलिस से संपर्क करके पूरे मामले का पता लगाया जा रहा है।