![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
बरेली न्यूज:
बरेली. बरेली में तैनात एक दरोगा जी को काम करने वाली महिला से प्यार हो गया. पत्नी की मौत के बाद दरोगा जी काम वाली को लेकर फरार हो गए.
महिला का पति दरोगा जी से पत्नी वापस करने की मिन्नतें करते थक गया. आज बच्चों सहित एसएसपी आफिस पहुँच महिला के पति दरोगा और उसके 2 अन्य साथियों के खिलाफ तहरीर दे सुरक्षा और पत्नी वापस दिलाने की मांग की है.
बारादरी के नबादा शेखान निवासी राम लडैते ने बताया कि उसकी पत्नी पुलिस लाइन में तैनात एक दरोगा के घर काम करती थी. दरोगा अक्सर उसकी पत्नी को बाइक पर बैठाकर ले जाता था. इसी दौरान फरवरी माह में दरोगा की पत्नी की मौत हो गई. आरोप है कि 9 मार्च को दरोगा उसकी पत्नी को भागकर ले गया
पीड़ित का आरोप है कि दरोगा के एक करीबी सिपाही से जब पत्नी वापस दिलाने को कहा गया तो उसने गालियाँ दीं. गालियाँ देने से मना करने पर सिपाही ने जान से मारने की धमकी दी.
दिव्यांग है पीड़ित
पीड़ित ने बताया कि वह दिव्यांग है. पत्नी घर पर तीन छोटे-छोटे बच्चे छोड़कर गई है. जिस वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बच्चों की पीड़ा देख अब रहा नहीं जाता. पीड़ित ने यह भी बताया कि दरोगा ने उसकी पत्नी को ले जाकर कहाँ रखा है.