

RGA न्यूज़
फिल्म डाम्बी वली धारावाहिक नमक इश्क का में अभिनय व असिस्टेंट डायरेक्टर का काम करने वाले सुशील यादव भी रामलीला में अभिनय करेंगे। इन्हें श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी का पात्र निभाने के लिए चुना गया है। सुशील फिल्मों का काम रुकने से थोड़ा परेशान है
धारावाहिक व शार्ट फिल्मों में काम करने वाले कलाकार विपदा की घड़ी में श्रीराम की शरण में हैं
प्रयागराज, रुपहले पर्दे पर छाने के लिए मायानगरी मुंबई गए युवाओं की उड़ान कोरोना संक्रमण ने रोक दी है। धारावाहिक व शार्ट फिल्मों में काम करने वाले कलाकार विपदा की घड़ी में श्रीराम की शरण में हैं। सात्विकता व संस्कारपूर्ण जीवन व्यतीत करते हुए रामलीला में अभिनय की तैयारी कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि श्रीराम की कृपा से उनके सपने जल्द उड़ान भरेंगे। रामलीला खत्म होने तक कोरोना का प्रकोप पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा। इससे उनके लिए मायानगरी के द्वार पुन: खुलेंगे और फिल्मों-धारावाहिकों में छाने का सपना साकार होगा।
रामलीला से अभिनय की शुरुआत की थी
भव्यता, आकर्षण की पर्याय श्रीकटरा रामलीला कमेटी की 'सम्पूर्ण रामायण की रामकथा में इस बार फिल्मी कलाकार श्वेतांक मिश्र, कृष्णा यादव व सुशील यादव भी जलवा बिखेरेंगे। कोरोना के कारण काम रुकने पर सभी प्रयागराज आए हैं। धारावाहिक क्राइम एलर्ट, वेब सीरीज पाताल लोक, भोजपुरी फिल्म लागल रहा बताशा, गोरखपुरिया रंगबाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कृष्णा यादव रामलीला में भरत व परशुराम का पात्र निभाएंगे। कहते हैं कि कोरोना के कारण फिल्मी काम रुकने पर मुंबई से लौटना पड़ा, लेकिन रामलीला में अभिनय करना सौभाग्य की बात है। उन्होंने 2015 में रामलीला से अभिनय की शुरुआत की थी। कोरोना न होता तब भी रामलीला में काम करने के लिए आते। प्रभु श्रीराम व हनुमान जी की कृपा से कोरोना जल्द खत्म होगा और फिल्मों में उनका काम बेहतर होगा। कई शार्ट व एड फिल्म में काम कर चुके श्वेतांक मिश्र का काम कोरोना के कारण रुक गया है। इससे उन्हें प्रयागराज आना पड़ा। कहते हैं कि रामलीला में अभिनय करना गौरवपूर्ण होता है। उन्हें भरोसा है कि श्रीराम की कृपा से मायानगरी का द्वार जल्द खुलेगा।
हनुमान जी भूमिका निभाएंगे सुशील यादव
फिल्म डाम्बी वली, धारावाहिक 'नमक इश्क का में अभिनय व असिस्टेंट डायरेक्टर का काम करने वाले सुशील यादव भी रामलीला में अभिनय करेंगे। इन्हें श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी का पात्र निभाने के लिए चुना गया है। सुशील फिल्मों का काम रुकने से थोड़ा परेशान हैं, लेकिन उम्मीद है कि रामलीला के बाद बॉलीबुड में उनके काम का दायरा बढ़ेगा। कहते हैं कि धर्म से बड़ा कुछ नहीं है। धर्म से हमारा अस्तित्व है। रामलीला में हनुमान जी का पात्र निभाना उनके लिए किसी फिल्म में लीड रोड का अभिनय करने से बड़ा है। रामलीला के बाद फिल्मी सफर शुरू करेंगे। श्रीकटरा रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुधीर गुप्त 'कक्कूÓ व महामंत्री गोपालबाबू जायसवाल कहते हैं कि रामलीला का स्वरूप भव्य बनाने के लिए उत्कृष्ट कलाकारों का चयन किया जाता है। फिल्मी कलाकारों के अभिनय करने से पात्रों में जीवंतता आती है और नए कलाकार बेहतर काम करने को प्रेरित होते हैं।
निखरता है लीला का स्वरूप : सुबोध
रामलीला के निर्देशक सुबोध सिंह कहते हैं कि अच्छे कलाकारों की वजह से लीला का स्वरूप निखरता है। संवाद, अभिनय, भाव-भंगिमा लोगों को आकर्षित करती है। इसके जरिए हमारा संदेश जन-जन तक पहुंचता है।