

RGA न्यूज़
पामोलिन और डालडा के फुटकर रेट में भी एक से दो रुपये की तेजी आने के आसार हैं। इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश चंद्र केसरवानी का कहना है कि पामोलिन और डालडा की कीमतों में मामूली तेजी हुई है
इस सप्ताह पामोलिन और डालडा की कीमतों में मामूली वृद्धि हुई है
प्रयागराज, पिछले कुछ दिनों से खाद्य तेलों की थोक कीमतें स्थिर रहीं। लेकिन, इस सप्ताह पामोलिन और डालडा की कीमतों में मामूली वृद्धि हुई है। इसका असर फुटकर रेट पर भी पड़ना तय है। पामोलिन का दाम 21 सौ से बढ़कर 2120 रुपये और डालडा का रेट 18 सौ से चढ़कर 1820 रुपये प्रति 15 किलो का टिन हो गया।
पिछले महीने से बढ़ता-घटता रहा है रेट
पिछले महीने सरसों के तेल का थोक रेट 2655 से बढ़कर 2660 रुपये, रिफाइंड का दाम चढ़कर 2270 से 2280, पामोलिन का दाम बढ़कर 2160 और डालडा 1800 रुपये टिन हो गया था। बाद में सरसों के तेल का थोक रेट 2670 से 2680 रुपये, रिफाइंड 2290 और पामोलिन 2170 रुपये 15 किलो टिन हो गया था। हालांकि, पिछले महीने के आखिरी दिनों में सरसों के तेल का थोक रेट 27 सौ रुपये प्रति 15 किलो का टिन, रिफाइंड का दाम 2260-70 रुपये प्रति 15 लीटर टिन और पामोलिन का रेट 2100 रुपये एवं डालडा का रेट 1800 रुपये प्रति 15 किलो टिन हो गया था। अब पामोलिन और डालडा की कीमतों में फिर मामूली वृद्धि हुई है।
अन्य खाद्य तेलों एवं चीजों के दाम स्थिर
बहरहाल, फुटकर में सरसों के तेल का दाम 165 से 170, रिफाइंड का दाम 155 से 160 और पामोलिन का रेट 120 से 125 रुपये के आसपास है। लेकिन, पामोलिन और डालडा के फुटकर रेट में भी एक से दो रुपये की तेजी आने के आसार हैं। इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश चंद्र केसरवानी का कहना है कि पामोलिन और डालडा की कीमतों में मामूली तेजी हुई है। अन्य खाद्य तेलों एवं चीजों के दाम स्थिर है