अब खतरनाक नहीं रहेगा कोरोना का इंफेक्शन फिर भी बरतें एहतियात, कह रहे हैं महामारी विशेषज्ञ

harshita's picture

RGA न्यूज़

सरोजनी नायडू बाल रोग चिकित्सालय यानी चिल्ड्रेन अस्पताल के विभागाध्यक्ष डा. मुकेशवीर सिंह कहते हैं कि प्रयागराज जिले मेें कुल जनसंख्या की हिसाब से एक तिहाई लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इनमें पौने चार लाख लोगों ने दूसरी डोज लगवा ली है। टीकाकरण अभी तक सक्सेसफुल है।

किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों की बात छोड़ दें तो कोरोना ज्यादा घातक नहीं रहेगा।

प्रयागराज, कोरोना के भविष्य को लेकर कई तरह की बातें चर्चा में हैं। इपिडियोलाजिस्ट ही एक राय नहीं हैं कि कोरोना अब लौटेगा तो कितना खतरनाक होगा। लेकिन स्थानीय डाक्टरों की जानकारी और उनका अनुुभव राहत देने वाला है। चिकित्सक कहते हैं कि कोरोना से अब डरने की नहीं, बस थोड़ा एहतियात बरतने की जरूरत है। कोरोना रोधी वैक्सीन और पहले से संक्रमित हो चुके लोगों के एंटीबाडी एक्सपोजर ने कमाल कर दिया है। किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों की बात छोड़ दें तो कोरोना ज्यादा घातक नहीं रहेगा।

ज्यादातर लोगों में बन चुकी है एंटी बाडी 

सरोजनी नायडू बाल रोग चिकित्सालय यानी चिल्ड्रेन अस्पताल के विभागाध्यक्ष डा. मुकेशवीर सिंह कहते हैं कि प्रयागराज जिले मेें कुल जनसंख्या की हिसाब से एक तिहाई लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इनमें पौने चार लाख लोगों ने दूसरी डोज लगवा ली है। टीकाकरण अभी तक सक्सेसफुल है। करीब एक लाख लोग पहली व दूसरी लहर में घोषित रूप से कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। काफी तादाद में ऐसे भी लोग हैं जिन्हें कोरोना हुआ लेकिन जांच और इलाज बिना ही वे सभी स्वस्थ हो गए। इससे अब अधिक से अधिक लोगों की एंटीबाडी डेवलप है। इन लोगों को अब कोरोना होगा भी तो सीवियर नहीं रहेगा यानी उनको संक्रमण से जान का खतरा नहीं रहेगा।

बचाव है जरूरी तभी रहेंगे स्वस्थ

कुछ यही कहना है सीएमओ दफ्तर के इपिडिमियोलाजिस्ट सेल के प्रभारी डा. अनिल संथानी का। कहते हैं कि कोरोना से अब डरने की जरूरत नहीं है। लोग एहतियात केे तौर पर मास्क लगाते रहें। उन्होंने यह भी कहा कि मास्क ही कोरोना से बचाता है। यह सोचना गलत है। मास्क तो आपको तब तक बचाए रखता है जब तक कि आप टीका नहीं लगवा लेते हैं। इसके बाद टीका आपके शरीर में एंटीबाडी डेवलप करता है और मास्क फिर कुछ दिनों के एहतियात के रूप में हो जाता है

उधर, देश के मशहूर महामारी विशेषज्ञ और इपिडियोलाजी के राष्ट्रीय संस्थान के वैज्ञानिक सलाहकार समिति के चेयरमैन डा. जय प्रकाश मुलियिल ने बंग्लुरु में एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा है कि कोरोना अब सामान्य बुखार की तरह ही रहेगा। इससे मृत्युदर काफी कम रहेगी। यूपी में कोरोना लौटने या इसके अब खतरनाक होने की संभावना नहीं लगती।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.