![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/01_09_2021-accident__in_badaun_21981702.jpg)
RGA न्यूज़
कादरचौक कस्बा में पेट्रोल पंप के समीप बुधवार सुबह तकरीबन साढ़े दस बजे दर्दनाक हादसा हो गया है। तेज रफ्तार कार और टेंपो की भिड़ंत हो गई। जिसमें टेंपो चालक के पांच वर्षीय बेटे समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
बदायूं में टेंपो और कार की भिड़ंत में मासूम सहित पांच की मौत
बरेली, कादरचौक कस्बा में पेट्रोल पंप के समीप बुधवार सुबह तकरीबन साढ़े दस बजे दर्दनाक हादसा हो गया है। तेज रफ्तार कार और टेंपो की भिड़ंत हो गई। जिसमें टेंपो चालक के पांच वर्षीय बेटे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि कार सवार दंपती और उनके दो बेटे घायल हो गए। घायल परिवार गाजियाबाद के गोविंदपुर इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। कार ने पीछे से टेंपो में टक्कर मारी या सामने से टक्कर हुई, पुलिस इसकी पुलिस जांच कर रही है।
कासगंज जनपद के गांव बझेड़ा के कोटेदार रामबाबू के पैर पर प्लास्टर चढ़ा हुआ था। वह अपने बेटे मुनेंद्र, साली पूनम पत्नी भीष्म निवासी गांव अख्टाऊ, थाना गंजडुंडवारा जनपद कासगंज के साथ प्लास्टर कटवाने के लिए बदायूं जिला अस्पताल के लिए आ रहे थे। रामबाबू ने अपने गांव के ही चालक अंसार के टेंपो को किराए पर लिया था। चालक अंसार के साथ उसका पांच वर्षीय बेटा तालिम भी टेंपो में सवार था।
कादरचौक के समीप ही टेंपो और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टेंपो अनियंत्रित होकर खंती में पलट गया। जिससे उसके परखच्चे उड़ गए। हादसे में रामबाबू, इनकी साली पूनम, टेंपो चालक अंसार का बेटा तालिम और बरेली जिले के आंवला क्षेत्र के गांव लालगंज के राजपाल की मौत हो गई। जबकि गाजियाबाद के गोविंदपुरम इलाके के रहने वाले कार सवार सुनील कुमार अवस्थी, इनकी पत्नी संगीता अवस्थी व बेटे शिखर और साहिर अवस्थी घायल हो गए।
हादसे में जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर राजीव कुमार शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने टेंपो में फंसे शवों और घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा। यहां घायलों को इलाज चल रहा है। हादसे की जानकारी पर सीओ सिटी सीपी सिंह और सीओ उझानी गजेंद्र सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना है। जिसके बाद देर शाम टेंपाे चालक अंसार की भी माैत हाे गई।
टेंपो और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत हुई है। मृतकों के स्वजन ने कार चालक द्वारा पीछे से टेंपो में टक्कर मारने की बात कहीं जा रही। मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। हादसे की मुख्य वजह क्या रही है इसकी जांच पड़ताल की जाएगी।