कानुपर के गोविंदनगर में पांच हजार की आबादी सबमर्सिबल पंप के सहारे, सरकारी व्यवस्था का बुरा हाल

harshita's picture

RGA न्यूज़

 क्षेत्र के दीपक कुमार अनिल सोनकर हिमांशु शर्मा सुबोध तिवारी हरिराम शर्मा विजय कुशवाहा सहित अन्य लोगों ने बताया कि 20 वर्ष से ज्यादा हो गये बस्ती बसे हुये लेकिन आजतक किसी जनप्रतिनिधि ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया।

आजतक किसी जनप्रतिनिधि ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया

कानपुर, दक्षिण क्षेत्र के गोविंदनगर डीबीएस कच्ची बस्ती में तीन सबमर्सिबल पंप और टंकी रखी हुई है। इलाके के दो हजार लोग इसी के सहारे चल रहे हैं, लेकिन पिछले दो दिन से एक मोटर फुंक गई है। इससे लोगों को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। क्षेत्र के दीपक कुमार, अनिल सोनकर, हिमांशु शर्मा, सुबोध तिवारी, हरिराम शर्मा, विजय कुशवाहा सहित अन्य लोगों ने बताया कि 20 वर्ष से ज्यादा हो गये बस्ती बसे हुये, लेकिन आजतक किसी जनप्रतिनिधि ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। इसका नतीजा है हर रोज लोग पानी के लिए परेशान होते हैं। लोगों ने बताया कि जब कभी सबमर्सिबल पंप की मोटर खराब हो जाती है तो लोग इसे चंदा कर बनवाते है। सरकारी व्यवस्था इसे ठीक नहीं कराती है। जलकल अभियंता से कहो तो जवाब मिलता है कि हम इलाके से जलकर नहीं लेते हैं। इस वजह से वहां की मरम्मत करने में अस्मर्थ हैं।

क्षेत्र का नाला भी नहीं हो सका पक्का : गोविंदगर डीबीएस कच्ची बस्ती में के बीच से निकला कच्चा नाला के ऊपर सीमेंट की पट्टियां डालकर उसे बंद किया गया है। इलाके में चार पहिया वाहन घुस नहीं सकता है। दो पहिया वाहन भी बहुत आराम से निकालना पड़ता है। ज्यादा तेजी से निकले तो हादस हो जाता है। इस समस्या को देखते हुये विधायक सुरेंद्र मैथानी ने डेढ़ वर्ष पहले बस्ती का निरीक्षण कर नाले को पक्का करने की योजना बनाई थी, लेकिन यह आज तक अमल नहीं हो पाई।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.