![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/02_09_2021-child_21983926.jpg)
RGA न्यूज़
परिवार के लोगों के साथ कमरे में सो रही थी। तभी अचानकतेज बारिश की वजह से छत ढह जाने से वह मलबे में दब गई। हादसे में उसकी मां किरण देवी व पांच वर्षीय बेटा प्रांशु डेढ़ वर्ष की बेटी परी व पिता अंशु भी चपेट में आ गए
औरैया, यूपी के औरैया में चार दिनों से लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। तेज वर्षा में कच्चे मकान की दीवार और छत भरभराकर गिर गई। ये हादसा दिबियापुर के कन्हई पुरवा गांव में बुधवार रात करीब 12 बजे हुआ। इस दौरान कमरे में सा रहे मासूम समेत पांच लोग मलबे में दब गए। चीख पुकार मचने पर ग्रामीण दौड़े और सभी को बाहर निकाला। आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर मासूम को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि चार लोग की हालत गंभीर है।
बुधवार को चार वर्षीय प्रिंसी पुत्री अंशु परिवार के लोगों के साथ कमरे में सो रही थी। बुधवार की रात करीब 12 बजे अचानक छत ढह जाने से वह मलबे में दब गई। हादसे में उसकी मां किरण देवी व पांच वर्षीय बेटा प्रांशु, डेढ़ वर्ष की बेटी परी व पिता अंशु भी चपेट में आ गए। हालांकि, इन सभी को कम चोटें आई। जबकि प्रिंसी की मौत हो गई। गांव में हल्ला मचने पर ग्रामीणों ने 108 पर मोबाइल फोन करके एंबुलेंस को बुलाया। घायलों को कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्रिंसी को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें घर भेज दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जैसा कि बताया जा रहा है गुरुवार पूर्वाह्न लेखपाल केशव कुमार व तहसील प्रशासन की टीम गांव पहुंची थी। उधर, थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक दुबे ने बताया घटना की जानकारी मिलने पर स्टाफ भेजा गया था। कच्चा मकान होने से यह हादसा हुआ है। राजस्व टीम द्वारा जनहानि व हुए नुकसान को लेकर जांच की जा रही है।
पीडि़त पिता ने बताई पीड़ा : वर्ष 2008 में मृतका के पिता को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान आवंटन हुआ था। पीडि़त ने बताया कि योजना के तहत पहली किस्त दी गई। जिससे उसने दीवार बनवायी। दूसरी किस्त न
मिलने की वजह से उसने मिट्टी के स्लैब से छत की ढलाई कराई। कच्ची छत के जवाब देने से उसकी बेटी की मौत हो गई। पूरा परिवार घायल हो गया। ग्राम प्रधान लज्जा देवी गांव पहुंचे। उन्होंने पीडि़त को दूसरी किस्त जल्द मुहैया कराए जाने का आश्वासन दिया है।