ललितपुर में बनेगा एयरपोर्ट और 16 जिलों में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज

harshita's picture

RGA न्यूज़

योगी आदित्यनाथ सरकार ने मध्य प्रदेश के सटे जिले ललितपुर जिले में एयरपोर्ट विकसित करने का फैसला किया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय हुआ। साथ ही 12 और प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक

लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने ललितपुर में एयरपोर्ट निर्माण को मंजूरी दी है। प्रदेश सरकार ने इसके साथ ही पीपीपी मॉडल पर 16 जिलों में मेडिकल कॉलेज को भी मंजूरी दी है। आज कैबिनेट की बैठक में यह दो मुख्य प्रस्ताव थे। इनके साथ ही 12 और प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है।

योगी आदित्यनाथ सरकार ने मध्य प्रदेश के सटे जिले ललितपुर जिले में एयरपोर्ट विकसित करने का फैसला किया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय हुआ। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि ललितपुर में स्थापित किए जा रहे बल्क ड्रग पार्क और बुंदेलखंड में विकसित किए जा रहे डिफेंस कॉरिडोर के मद्देनजर सरकार ने यह फैसला किया है। उन्होंने बताया कि ललितपुर में द्वितीय विश्व युद्ध काल की एक एयर स्ट्रिप थी। जिसे सरकार ने ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के तौर पर विकसित करने का निर्णय किया है। पहले चरण में इस एयरपोर्ट को छोटे विमानों की लैंडिंग के लिए तैयार किया जाएगा और कालांतर में इसे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जाएगा।

ललितपुर में एयरपोर्ट की स्थापना के लिए दो वहां के दो गांवो की कुल 91.773 हेक्टेयर भूमि खरीदी जाएगी। जमीन की कुल लागत 86.65 करोड़ रुपये है। जमीन खरीदने पर 76.75 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी को भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। वहां पर रक्षा मंत्रालय की 12.79 हेक्टेयर जमीन है जिसे राज्य सरकार परियोजना के लिए लेगी और बदले में रक्षा मंत्रालय को ग्राम समाज की उतनी ही जमीन देगी।

कैबिनेट बैठक में ललितपुर में एयरपोर्ट बनाने की मंजूरी मिलने पर नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि बुंदेलखंड के विकास के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित करेंगे। इससे पर्यटन एवं औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। प्रदेश में इससे पहले भी चित्रकूट, झांसी, सोनभद्र में एयरपोर्ट का निर्माण जारी है।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.