![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/02_09_2021-rld_workers__21984268.jpg)
RGA न्यूज़
रालोद कार्यालय पर हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि चार और पांच सितंबर को महापंचायत में बाहर से आने वाले किसानों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी। रालोद पदाधिकारियों ने कहा कि पांच सितंबर की महापंचायत में दूर-दराज से किसान आएंगे।
किसानों के लिए भोजन की व्यवस्था करेगा रालोद
मुजफ्फरनगर। रालोद कार्यालय पर हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि चार और पांच सितंबर को महापंचायत में बाहर से आने वाले किसानों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी। रालोद पदाधिकारियों ने कहा कि पांच सितंबर की महापंचायत में दूर-दराज से किसान आएंगे। दूसरे राज्यों और जिलों से भी किसान शामिल होंगे। ऐसे में उनके लिए खाने की व्यवस्था पार्टी कार्यालय पर की जाएगी। इसके साथ ही किसानों के लिए पेयजल आदि की व्यवस्था भी की जाएगी। रात्रि विश्रम के लिए भी इंतजाम रहेंगे।
जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने कहा कि चार सितंबर से किसानों के लिए खाने की व्यवस्था की जाएगी। फिलहाल 10 हजार किसानों के लिए व्यवस्था का लक्ष्य रखा गया है। इसी आधार पर तैयारी शुरू कर दी गई है। इस दौरान पूर्व विधायक राजपाल बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व विधायक मौलाना जमील, पूर्व विधायक नवाजिश आलम, ब्रह्म सिंह बालियान, रमा नागर, तरसपाल मलिक, माधोराम शास्त्री, अनिल डबास, कंवरपाल फौजी, अजित राठी, राजपाल सिंह, विदित मलिक, संजय राठी, सुधीर भारतीय, सुरेंद्र सहरावत, अंकित सहरावत, विकास कादियान आदि मौजूद रहे।
देशवाल खाप ने किया महापंचायत का समर्थन
पांच सितम्बर को मुजफ्फरनगर में आयोजित होने वाली किसान महापंचायत के लिए देशवाल खाप ने अपना समर्थन देते हुए जनसम्पर्क किया। गांव शाहजुड्डी में देशवाल खाप के चौधरी शरनवीर सिंह देशवाल ने बताया कि देशवाल खाप किसान महापंचायत का पूर्ण रूप समर्थन करती है। उन्होंने संयुक्त किसान मोर्चे के तत्वाधान में पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। संयुक्त किसान मोर्चे की महापंचायत के लिए देशवाल खाप के भोपरा, बिलासपुर, मिलाना, फरासगढ़ व झुंडपुर आदि गांवों में खाप के लोगों से जनसम्पर्क किया। खाप चौधरी शरनवीर सिंह देशवाल ने कृषि कानून लागू होने से किसानों को होने वाले नुकसान के बारे में भी किसानों को बताया। इस दौरान कुलदीप देशवाल, विपिन देशवाल, सतेंद्र देशवाल, राजेंद्र देशवाल, शोभाराम देशवाल आदि मौजूद रहे।