![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_09_2021-imperial_blue_21986750.jpg)
RGA न्यूज़
जहरीली शराब से आगरा में 17 मौतों के बाद बड़ी कार्रवाई की तैयारी। तस्करों और नकली शराब बनाने वालों का दस वर्ष का डाटा खंगाल रही पुलिस। एसपी पूर्वी के वैंकट अशोक को इस अभियान का नोडल अधिकारी बनाया गया है
आगरा पुलिस शराब की तस्करी का धंधा खत्म करने की कोशिश में है।
आगरा, जहरीली शराब से 17 मौतों के बाद अब पुलिस बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। अभी शराब के अवैध धंधे से जुड़े लोगों का दस वर्ष का डाटा खंगाला जा रहा है। इसमें तस्करों के साथ-साथ नकली शराब फैक्ट्री का संचालन करने वाले भी शामिल हैं। इनका डाटा तैयार करने के बाद पुलिस शराब माफिया पर कार्रवाई करेगी।
जहरीली शराब से ताजगंज, डौकी, शमसाबाद और इरादत नगर थाना क्षेत्र में 17 लोगों की मौत हो चुकी है। इन सभी मामलों में नौ मुकदमे दर्ज हुए। पुलिस ने मुकदमों में नामजद व अन्य कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आइजी नवीन अरोरा ने बताया कि अब नकली शराब के कारोबार से जुड़े सभी आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी पूर्वी के वैंकट अशोक को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके लिए पहले दस वर्ष तक के मुकदमों का रिकार्ड खंगाला जा रहा है। इस बीच कितने तस्कर पकड़े गए? वे कौन थे? अभी वे क्या कर रहे हैं और किन गाड़ियों से शराब तस्करी करते पकड़े गए। इसी तरह नकली शराब फैक्ट्री के मामलों की भी जानकारी की जा रही है। दस वर्ष में कितनी अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी गईं। इनमें कितने आरोपितों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए। वे अब क्या कर रहे हैं? इसकी जानकारी की जा रही है। इनका पूरा डाटा तैयार होने के बाद गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद गैंगस्टर के तहत संपत्ति जब्तीकरण होगा और हिस्ट्रीशीट भी खोली जाएगी। इसके बाद शराब माफिया घोषित किए जाएंगे।
बार्डर पर सख्त चेकिंग के निर्देश
आइजी नवीन अरोरा ने निर्देश दिए हैं कि हरियाणा की ओर से आने वाले वाहनों की बार्डर पर सघन चेकिंग की जाए। शराब तस्करों के मूवमेंट भी लगातार नजर रखी जाए। इसके लिए सीमा पर तैनात पुलिस स्टाफ को सजग रहने के निर्देश दिए गए हैं।