![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_09_2021-corona_positive_21986509.jpg)
RGA न्यूज़
ताजनगरी में सरकारी आंकड़ों में गुरुवार को शून्य मौत दर्ज हुई थी। गुरुवार को एक भी नया मामले सामने नहीं आया। एक्टिव केस 08 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 25748 पर पहुंचा। मौत का आंकड़ा 458 पर पहुंच चुका है।
आगरा में कोरोना वायरस के सक्रिय केस आठ हैं।
आगरा, आगरावासियों के लिए राहत की बात है कि लगातार दूसरे दिन करीब आठ हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हुई है और इनमें से एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया है। हालांकि अब भी आठ एक्टिव केस यहां बने हुए हैं। वहीं देश के दूसरे राज्यों की बात करें तो वहां केस बढ़ ही रहे हैं। ज्यादातर जगहों पर यह देखने को मिल रहा है कि जहां स्कूल-कॉलेजों को खोला गया है, वहां संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इसी को देखते हुए आगरा में डीआइओएस ने स्कूल बुलाने से पहले अभिभावकों की मंजूरी का होना अनिवार्य कर दिया है। तमाम माता पिता भी आशंकित हैं, जब तक बच्चों के वैक्सीन नहीं लग जाती, तब तक वे बच्चों को स्कूल भेजने से बच रहे हैं।
आगरा में एक्टिव केस आठ पर बरकरार
गुरुवार को एक भी नया मामला नहीं आया और न ही कोई पुराना संक्रमित ठीक हुआ, ऐसे में आगरा में एक्टिव केस आठ पर बरकरार हैं। आगरा में अब तक कुल संक्रमित 25748 हो चुके हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्या 458 पर आ चुकी है। आगरा में अब तक कुल 25282 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या आठ पर बरकरार है। गुरुवार तक 1610194 लोगों के टेस्ट हो चुके हैं। बुधवार तक 1601546 लोगों की जांच हो चुकी थी। गुरुवार को एक दिन में कुल 8648 सैंपल जांचे गए हैं। ठीक होने की दर 98.19 फीसद पर आ चुकी है।
एम्बुलेंस सेवाएं
108 सेवा- 35
ALS सेवा- 02
102 सेवा- 44
सितंबर में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ
01 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25282 लोग हुए ठीक।
02 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25282 लोग हुए ठीक।