अलीगढ़ में नौनिहालों को स्कूल न भेजने पर अड़िग अभिभावक एसोसिएशन, आज डीएम से मिलेंगे

harshita's picture

RGA न्यूज़

नौनिहालों के लिए खोले गए स्कूलों के बहिष्कार पर अलीगढ़ अभिभावक एसोसिएशन अड़िग है। इस संगठन ने दावा किया है कि कक्षा एक से पांच तक के बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। 16 अगस्त से खुले स्कूल व कालेज खुल चुके

शुक्रवार को एसोसिएशन सुबह 11 बजे डीएम से मिलने जाएगी।

अलीगढ़, नौनिहालों के लिए खोले गए स्कूलों के बहिष्कार पर अलीगढ़ अभिभावक एसोसिएशन अड़िग है। इस संगठन ने दावा किया है कि कक्षा एक से पांच तक के बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। 16 अगस्त से खुले स्कूल व कालेज खुल चुके हैं। स्वस्थ्य विभाग है कि आरटीपीसीआर जांच तक नहीं कराई। गुरुवार को अचलताल स्थित एक रेस्टोरेंट में इस संगठन के साथ अलीगढ़ टाई- बैल्ट व ड्रैस एसोसिएशन, पुस्तक विक्रेता समिति व अलीगढ़ व्यापार संघर्ष समिति की संयुक्त बैठक में आन लाइन क्लास के दौरान बच्चों को प्रोपर ड्रेस में शामिल करने पर सहमति बनी है। इसके लिए अभिभावकों से कालेज प्रबंधन अपील करे। साथ ही शुक्रवार को एसोसिएशन सुबह 11 बजे डीएम से मिलने जाएगी।

बच्‍चे ड्रेस में होंगे तभी कारोबार चलेगा

व्यापारी संगठनों ने अभिभावक एसोसिएशन के पदाधिकारियों के सामने स्कूलों के खोलने का विरोध न करने का प्रस्ताव रखा था। तर्क दिया था कि पिछले डेढ साल से शैक्षणिक संस्थान बंद होने के चलते उनका ड्रेस, टाई, बेल्ट, स्टेशनरी, किताब व अन्य बच्चों के उपयोगी सामान का बाजार व मैन्युफैक्चरिंग यूनिटें प्रभावित हैं। इन कारोबारियों के सामने रोजी रोटी का संकट गहरा रहा है। संगठन के प्रभारी अनुराग गुप्ता व चेयरमैन सौरभ सिक्स संस ने कहा कि व्यापार ज़रूरी है या बच्चों का स्वस्थ रहना । बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। आन लाइन क्लास कराते वक्त बच्चों का ड्रैस में होना अनिवार्य करने का अभिभावकों से अनुरोध किया जाएगा। ताकि कारोबार चल सके। इसमें शैक्षणिक संस्थान भी सहयोग करें। स्कूल व कालेज में स्वस्थ्य विभाग द्वारा बच्चों की आरटीपीसीआर जांच न किए जाने पर एसोसिएशन ने नाराजगी व्यक्त की है। इसकी औचक जांच कराने से संक्रमण की पेहरे दारी हो सकेगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव ने कहा कि अभिभावक अपने लाड़ले बेटी बेटों को स्कूल भेजने का जोखिम नहीं ले रहे।

बैठक में अलीगढ़ डिट्रिब्यूटर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक वार्ष्णेय , टाई बैल्ट एसोसिएशन से मनीष गुप्ता , दीपक, राजवीर शर्मा, प्रमोद,राजीव, धनपाल शर्मा , अलीगढ़ व्यापार संघर्ष समिति से हरिकिशन अग्रवाल, अनिल सेंचुरी, अलीगढ़ अभिभावक एसोसिएशन से उमेश श्रीवास्तव, सुधीर वार्ष्णेय, सौरभ कैपिटल, मिलिंद वार्ष्णेय , पुस्तक विक्रेता समिति से नितिन अग्रवाल, विवेक गुप्ता आदि मौजूद थे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.