अलीगढ़ में स्कूल, कोचिंग के सामने अवैध पार्किंग से त्रस्त जनता, अफसर अनभिज्ञ

harshita's picture

RGA न्यूज़

शहर में अवैध पार्किंग का काम केवल अस्पताल शापिंग माल बाजार बैंक आदि के बाहर ही नहीं चल रहा है बल्कि स्कूलों व कोचिंग सेंटर के बाहर भी ये फलफूल रहा है। इससे पार्किंग लगाने वालों की तो मौज रहती है।

एडीए तो कहीं नगर निगम की जगहों पर पार्किंग जोन बनाए गए हैं।

अलीगढ़, शहर में अवैध पार्किंग का काम केवल अस्पताल, शापिंग माल, बाजार, बैंक आदि के बाहर ही नहीं चल रहा है बल्कि स्कूलों व कोचिंग सेंटर के बाहर भी ये फलफूल रहा है। इससे पार्किंग लगाने वालों की तो मौज रहती है लेकिन आमजनता आए दिन जाम में फंसकर परेशान होती है। कहीं एडीए तो कहीं नगर निगम की जगहों पर पार्किंग जोन बनाए गए हैं। संबंधित विभाग के अफसरों ने कई बार हस्तक्षेप करते हुए लाल निशान तो लगवाए लेकिन इसके आगे कार्रवाई न हाेने से स्थिति जस की तस ही बनी है। रोजाना जाम से जूझने वाली जनता यही सवाल पूछती है कि आखिर इस समस्या से निजात कब मिलेगी? शहर में अवैध पार्किंग स्थलों को चिह्नित किया गया है। योजना तैयार की जा रही है।

यह हैं शहर में हालात

स्कूलों व कोचिंग सेंटर्स के बाहर पार्किंग से पैदल राहगीर ही नहीं बल्कि वाहन चालक भी परेशान होते हैं। पैदल राहगीरों के लिए सड़क के दोनों ओर छोड़े जाने वाले फुटपाथ पर माेटर साइकिल व कार खड़ी होने से पैदल राहगीर सड़क पर चलने को मजबूर होते हैं। इससे सड़कों पर आए दिन जाम की स्थिति बनती है। बच्चों को स्कूल या कोचिंग छोड़कर जाने वाले अभिभावक घंटों जाम में जूझते रहते हैं। रामघाट रोड हो या किशनपुर तिराहा हर कहीं सड़क किनारे मनमर्जी से वाहन खड़े कराए जाते हैं। पार्किंग में वाहन लगवाने वाले वाहन चालकों से इसका शुल्क भी वसूलते हैं। यही हाल मेरिस रोड तक सड़क किनारे देखने को मिल जाता है। रामघाट रोड स्थित कुछ स्कूलों के वाहन फुटपाथ पर खड़े होने से ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए वहां पुलिस के जवान तक तैनात करने पड़ते हैं। रोजाना जाम से जूझने वाली जनता यही सवाल पूछती है कि आखिर इस समस्या से निजात कब मिलेगी? शहर में अवैध पार्किंग स्थलों को चिह्नित किया गया है। योजना तैयार की जा रही है। जल्द ही अभियान चलाकर इनको हटवाने की कार्रवाई की जाएगी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.