![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_09_2021-c122de9b-53fc-479c-a88d-1703d770d25e_21986397_0.jpg)
RGA न्यूज़
सरकार के आदेशानुसार एक से आठवीं तक के स्कूल खुल गए हैं। अब स्कूलों में शिक्षा के पठन-पाठन की स्थिति पुस्तकों का वितरण हुआ या नहीं इसका रियलिटी चेक करने के लिए कभी भी लखनऊ से अधिकारी आ सकते हैं।
बरेली में लखनऊ के अधिकारी करेंगे शिक्षा का रियलिटी
बरेली, सरकार के आदेश के बाद एक से आठवीं तक के स्कूल खुल गए हैं।स्कूलों में अब रिएलिटी चेक होगा।जिसके लिए लखनऊ के अधिकारी कभी भी रिएलिटी चेक के लिए बरेली आ सकते है।जो विधालयों में शिक्षा के पठन पाठन की स्थिति के साथ व्यवस्थाओं की भी नब्ज टटोलेंगे।अधिकारी पुस्तकों के वितरण से लेकर स्कूलों की वास्तविक स्थिति का भी आकलन करेंगे।रिएलिटी चेक को लेकर अलर्ट हुए बरेली के बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए है।
बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियाें काे जारी किए दिशा निर्देश
बीएसए विनय कुमार ने खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ प्रधानाध्यपकों को भी निर्देश दिए है कि वह स्कूलों में व्यवस्था को सुदृढ़ रखें। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारी बरेली में कभी भी आकर स्कूल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देख सकते है।अधिकारी स्कूलों में कायाकल्प के लिए कराए जा रहे निर्माण कार्य के अलावा स्कूलों मं छात्र नामांकन, मिड डे मील की गुणवत्ता को चेक कर सकते है। इसके साथ ही वह स्कूलों में छात्र छात्राओं को मुहैया कराए जाने वाली व्यवस्थाओं को भी देख सकते है।जिसके बारे में जानकारी भी ले सकते है।
रिएलिटी चेक में वास्तविक स्थिति काे लेकर परेशान अधिकारी
शिक्षा के रिएलिटी चेक को लेकर हैरत की बात ये है कि जानकारी होने के बाद भी शिक्षकों पर इसका कोई असर नहीं नजर आ रहा। स्कूलों में लापरवाही का आलम अभी भी बरकरार है ऐसे में रिएलिटी चेक में व्यवस्थाओं की वास्तविक हकीकत भी सामने आने की संभावना है। इसके अलावा वह खंड शिक्षाधिकारियों और एआरपी के कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।उन्होंने बताया कि समीक्षा से संतुष्ट होने पर नोडल अधिकारी इसका फीडबैक शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रपत्र पर भरकर आनलाइन जमा करेंगे।वहीं अंसतुष्ट होने पर वह कार्रवाई भी संस्तुति कर सकते है।