सिद्धार्थनगर में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, शातिर बदमाश गिरफ्तार- स‍िपाही को गोली लगी

harshita's picture

RGA न्यूज़

एसओजी व स्‍थानीय पुल‍िस की संयुक्त पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश तेज गति से भाग रहे थे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने मसिना के पास गोली चला दी। पुलिस की तरफ से जबावी फायरिंग की 

मुठभेड़ के बाद घटनास्‍थल का न‍िरीक्षण करते पुल‍िस के अध‍िकारी। - जागरण

सिद्धार्थनगर, शुक्रवार की सुबह एसओजी पुलिस से मसिना के पास बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई फॉयरिंग में एक बदमाश और एक सिपाही को गोली लगी है। घायल बदमाश की पहचान महराजगंज जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र के औरहिया निवासी हरीकृष्ण के रूप में हुई है। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे।

ऐसे हुई मुठभेड़

सुबह एसओजी प्रभारी जीवन त्रिपाठी और थानाध्यक्ष डीडई भानु सिंह की संयुक्त पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश तेज गति से भाग रहे थे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने मसिना के पास गोली चला दी। पुलिस की तरफ से जबावी फायरिंग की गई। इस दौरान एक बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया, लेकिन दूसरा भागने में सफल रहा। पकड़ा गया बदमाश गोरखपुर और महराजगंज का शातिर 25-25 हजार का इनामिया हरिकृष्ण है, जो लूट और हत्या का आरोपित बताया जा रहा है।

पनियरा के इस शातिर की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। इसपर पनियरा, सहजनवा, बरहज, चिलुआताल थाने में मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ में एसओजी के सिपाही राजीव शुक्ला को भी गोली लगी है। पुलिस ने एक बाइक और असलहा बरामद कर लिया है। घायल सिपाही और बदमाश का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिठवल में चल रहा है।

मोबाइल छीनकर भाग रहे उच्चके बाइक से गिरे

उधर, गोरखपुरके गीडा थाना क्षेत्र के एकला बाध के पास बाइक पर मोबाइल से बात कर रहे युवक का उचक्कों ने झपट्टा मारकर मोबाइल फोन छीन लिया। उसी दौरान उचक्कों की बाइक अनियन्त्रित होकर गिर गयी। युवक को पीछे आता देख बाइक व एक मोबाइल फोन छोङकर तीनो उचक्के फरार हो गये। पीड़ित ने मोबाइल व बाइक को नौसड़ चौकी पुलिस को सौपकर गीडा थाने मे तहरीर दे दिया है

क्षेत्र के साथीपार निवासी प्रदुम्मन बाइक पर एन्ड्राइड मोबाइल फोन से बात करते घर आ रहे थे। अभी वह एकला बाध के पास पहुचे थे कि पल्‍सर सवार तीन उचक्के कान के पास से झपट्टा मारकर मोबाइल छीन कर भागने लगे। कुछ दूर उच्चको की बाइक अनियन्त्रित हो गिर गयी। उसी दौरान एक उचक्के का मोबाइल भी गिर गया। पीड़ित युवक को पीछे आता देख तीनो उचक्के मोबाइल व बाइक फरार हो गये। युवक ने उच्चको का मोबाइल फोन व बाइक को नौसढ चौकी पुलिस सौपाकर अज्ञात उच्चको के खिलाफ तहरीर भी दे दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.