

RGA न्यूज़
पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेने पर वाहन में 26 भरी हुई बोरियां बरामद की गईं जिनमें गांजा भरा हुआ पाया गया। दोनों आरोपितों ने बताया कि वे यह गांजा कोरापुट उड़ीसा राज्य से लाकर अधिक लाभ कमाने के मकसद से आगरा व उसके आसपास बेचकर रुपये कमाते हैं।
इटावा में गांजा तस्करों को पकड़ने के बाद जानकारी देते हुए पुलिस कर्मी।
इटावा, क्राइम ब्रांच और इकदिल थाना पुलिस ने दो तस्करों को बोलेरो पिकप वाहन में गांजा भरकर तिरपाल से ढककर कानपुर की ओर से लाते समय इकदिल के पूर्वी तिराहे के सामने पकड़ लिया। वाहन में पांच क्विंटल 26 किग्रा गांजा पाया गया। तस्करों के पास से एक-एक तमंचा व चाकू भी बरामद होना बताया गया है।
एसएसपी डा. ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह और इकदिल थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह के नेतृत्व वाली दो टीमों ने संयुक्त चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गांजा तस्करों को पकड़ा। हालांकि चालक ने भागने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस के तत्परता के आगे उसका प्रयास असफल रहा। पुलिस टीम ने आवश्यक बल प्रयोग करते हुए पिकअप का पीछा किया और कुछ दूर आगे चलकर घेराबंदी कर रोक लिया। पिकअप में बैठे चालक ओमप्रकाश छाबा निवासी डेहहे थाना जायल जनपद नागौर राजस्थान व साथ में देवीराम उर्फ अजय निवासी ग्राम नंदगवा थाना खेरा राठौर जनपद आगरा को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेने पर वाहन में 26 भरी हुई बोरियां बरामद की गईं, जिनमें गांजा भरा हुआ पाया गया। दोनों आरोपितों ने बताया कि वे यह गांजा कोरापुट उड़ीसा राज्य से लाकर अधिक लाभ कमाने के मकसद से आगरा व उसके आसपास के क्षेत्र में बेचकर रुपये कमाते हैं। एसएसपी ने दोनों टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है।