![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_09_2021-fth_21987145_12489842.jpg)
RGA न्यूज़
जानकारी पर पुलिस और दमकन की टीम आई लेकिन इस वजह से सिपाही और कर्मी अंदर जाने की जहमत न कर सके। इसके बाद चचेरा भाई मुंह में आक्सीजन लगाकर कुएं में उतरा और रस्से के सहारे किसी तरह से युवक को बाह निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया
आनन फानन एंबुलेंस से युवक को जिला अस्पताल भेजा गया
फतेहपुर, फतेहपुर के हुसेनगंज में उस समय हलचल मच गई। जब एक युवक पानी भरने के लिए कुएं में उतरा था। काफी देर तक न आने पर स्वजन जाकर देखा तो उसकी हालत देखकर हैरान रह गए। दरअसल, युवक कुएं में उतरा तो उसे पंखी खराब दिखी तो उसे ठीक करने लगा। इस बीच आकर वो गश खाकर बेहोश वहीं गिर गया। ये दृश्य देख ग्रामीण की वहां पर भीड़ लग गई। जानकारी पर पुलिस और दमकन की टीम आई, लेकिन इस वजह से सिपाही और कर्मी अंदर जाने की जहमत न कर सके। इसके बाद चचेरा भाई मुंह में आक्सीजन लगाकर कुएं में उतरा और रस्से के सहारे किसी तरह से युवक को बाह निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया।
हुसेनगंज थाने हडिय़ा निवासी किराना व्यापारी सीताराम पटेल के खेत पड़ोसी गांव बसोहनी में स्थित है। दुकानदार का 24 वर्षीय पुत्र अचल पटेल बसोहनी स्थित खेत गया था। खेतों में पानी लगाने के लिए वह कुएं में उतरा और पंखी ठीक करने लगा। कुछ देर में ही जहरीली गैस निकलने की वजह से वह बेहोश हो गया। ग्रामीण व स्वजन की सूचना पर एसओ रणजीत बहादुर सिंह व दमकल विभाग के जवान पहुंच गए, लेकिन कोई कुएं में उतरने की हिम्मत नहीं जुटा सका। जिस पर अचल का चचेरा भाई संजय मुंह में आक्सीजन लगाकर नीचे उतरा और रस्से के सहारे से बेहोश अचल पटेल को बाहर निकालकर लाया। आनन फानन एंबुलेंस से युवक को जिला अस्पताल भेजा गया जहां अचल की हालत गंभीर बनी हुई है।