![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/04_09_2021-additional_chief_secretary_hemant_rao_21990232.jpg)
RGA न्यूज़
निरीक्षण के दौरान डीएम आगरा पीएन सिंह भी रहे साथ। फॉर्म की जांच बायोमेट्रिक के लिए लाइन में खड़े लोगों से भी पूछा कि वह किस काम के लिए आए हैं। इसके बाद परमिट रजिस्ट्रेशन टैक्स और दूसरे पटलो पर भी वह पहुंचे और व्यवस्थाएं देखी।
आरटीओ में निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव एवं जिले के नोडल अधिकारी हेमंत राव।
आगरा, अपर मुख्य सचिव एवं जिले के नोडल अधिकारी हेमंत राव ने जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह के साथ संभागीय परिवहन कार्यालय का निरीक्षण किया। 25 मिनट के निरीक्षण में उन्होंने स्थाई और अस्थाई लाइसेंस बनाने की व्यवस्था को देखा और टेस्ट दे रहे आवेदकों से बातचीत की। उन्होंने आवेदकों से पूछा लाइसेंस बनवाने के लिए किसी तरीके का पैसा तो नहीं लिया गया। फॉर्म की जांच, बायोमेट्रिक के लिए लाइन में खड़े लोगों से भी पूछा कि वह किस काम के लिए आए हैं। इसके बाद परमिट, रजिस्ट्रेशन, टैक्स और दूसरे पटलो पर भी वह पहुंचे और व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने एआरटीओ प्रशासन अनिल सिंह से ताजमहल यलो जोन के लिए वाहन पास जारी करने की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली।