आगरा में चलती ट्रेन में महिला कोच में युवकों ने की लूटपाट, नर्स का फाड़ दिया सिर

harshita's picture

RGA न्यूज़

आगरा-भरतपुर रेलमार्ग पर शनिवार सुबह हुई ये दुस्‍सा‍हसिक वारदात। नर्स से लूटपाट की गई। कपड़े फाड़ डाले और बुरी तरह घायल कर दिया है। जीआरपी ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। कासगंज पैसेंजर में दिया गया वारदात को अंजाम।

कासगंज पैसेंजर में लूटपाट का विरोध करने पर घायल हुईं नर्स।

आगरा, आगरा के अछनेरा में लुटेरों ने ट्रेन के महिला कोच में बड़ी वारदात को अंजाम दिया। कासगंज पैसेंजर में सवार हुए पांच लुटरों ने नर्स के साथ न सिर्फ लूटपाट की बल्कि उसके साथ बदसलूकी की। विरोध करने पर लुटेरों ने उसे जमकर पीटा। पटरी पर पड़ी गिट्टी से प्रहार कर उसे बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। नर्स ने साहस दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया। लोगों को देख चार लुटेरे भाग खड़े हुए। वहीं, एक लुटेरे को नर्स की मदद से लोगों ने दबोच लिया। उसे जीआरपी के हवाले कर दिया है। जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

घटना शनिवार सुबह लगभग 8.35 बजे की है। कासगंज पैसेंजर मथुरा होते हुए अछनेरा आ रही थी। इसके महिला कोच में अछनेरा सीएचसी में तैनात अनीता गोस्वामी सफर कर रहीं थीं। भैंसा गांव स्टेशन से पांच लुटेरे महिला कोच में चढ़ गए। पहले तो उन्होंने पूरे कोच में चक्कर लगाया।इसके बाद इस कोच में बैठी नर्स अनीता गोस्वामी के साथ लूटपाट शुरू कर दी। महिला ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर दी। इसी बीच लुटेरों ने महिला की चेन तोड़ ली और बैग छीन लिया। महिला यात्री के कपड़े फट गए। उसने साहस दिखाते हुए एक लुटेरे को पकड़ लिया। खेड़ा साधन हाल्ट स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन रूकी तो लुटेरे भागने लगे। नर्स ने एक लुटेरे को पकड़ लिया। इस पर वह उसे खींचते हुए कोच के दरवाजे तक ले आया। नर्स ने तब भी एक लुटेरे को नहीं छोड़ा। इस पर अन्य लुटेरों ने पटरी पर पड़े पत्थर को उठाकर नर्स पर प्रहार कर दिया। इससे वह लहूलुहान हो गई। चीखपुकार सुनकर आसपास खड़े लोग महिला कोच की ओर दौड़ पड़े। इस पर चार लुटेरे भागने में सफल रहे। एक लुटेरे को नर्स की मदद से लोगों ने दबोच लिया। सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ भी मौके पर पहुंच गई। पकड़े गए लुटेरे ने पूछताछ में अपना नाम जीतू बताया है। वह सिलाई का काम करता है। जीआरपी आगरा कैंट के सीओ हरिशचंद्र ने बताया कि एक लुटेरा जीआरपी की हिरासत में है। उससे पूछताछ की जा रही है। महिला यात्री के साथ लूटपाट और मारपीट हुई है। उन्होंने बताया कि महिला कोच में सिर्फ अनीता गोस्वामी ही थीं।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.