![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/04_09_2021-bijli_21990249.jpg)
RGA न्यूज़
हाथरस टाउन में हाइ लाइन लास फीडर बिजली विभाग के रडार पर है। शनिवार को शहर के हाइ लाइन फीडर इलाकों में बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने तड़के छापेमारी की। इस दौरान 10 लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए।
हाथरस में खोंडा हजारी में चेकिंग करती बिजली विभाग की टीम।
हाथरस, हाथरस टाउन में हाइ लाइन लास फीडर बिजली विभाग के रडार पर है। शनिवार को शहर के हाइ लाइन फीडर इलाकों में बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने तड़के छापेमारी की। इस दौरान 10 लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए। एसडीओ विशाल निषाद के नेतृत्व में न्यू कोटा रोड बिजली घर के अंतर्गत हाइ लास फीडर खोड़ा हजारी में अवर अभियंता जितेंद्र कुमार, अवर अभियंता प्रदीप कुमार के साथ 10 लोग विद्युत चोरी करते पाए गए, जिनके विरुद्ध एफआइआर की कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले 37 लोगों के खिलाफ एसडीओ प्रथम के क्षेत्र में बिजली चोरी के मामले पकड़े जा चुके हैं। इन सभी के खिलाफ बिजली चोरी निरोधक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।