![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/04_09_2021-accident11_21990143.jpg)
RGA न्यूज़
मीरजापुर मार्ग पर नैनी के औद्योगिक थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक ने शनिवार की दोपहर आफत खड़ी कर दी। कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। बोलेरो वाहन में सवार तीन लोग इस हादसे में जख्मी हो गए हैं।
अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से मीरजापुर रोड पर औद्योगिक इलाके में बोलेरो सवार तीन लोग जख्मी हो गए।
प्रयागराज, शनिवार की दोपहर एक ट्रक की दहशत रही। प्रयागराज के नैनी में दोपहर में सड़क हादसा हुआ। औद्योगिक थाना क्षेत्र के सड़वा पुलिस बूथ के सामने अनियंत्रित ट्रक ने एक के बाद एक वाहनों को कुचलते हुए आगे बढ़ता रहा। सामने आए नौ वाहनों को नेस्तनाबूत कर दिया। वहीं ट्रक की चपेट में आने से तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे के बाद वाहन से कूद कर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं ट्रक चालक की तलाश पुलिस कर रही है
अस्पताल के बाहर खड़े वाहनों को ट्रक ने रौंदा
दो बालेरो में टक्कर मारने के बाद समीप स्थित एक निजी अस्पताल के सामने खड़ी तीन बाइक और चार साइकिल को भी ट्रक ने रौंद दिया। इससे सभी वहान क्षतिग्रस्त हो गए। इसके बाद वहां सड़क की पटरी पर ट्रक खड़ा हो गया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों को सामने ट्रक के रूप में मौत दिखी। जिसे जिधर मौका मिला, उधर ही भाग कर अपनी जान बचा
हादसे में बोलेरो सवार तीन जख्मी
हादसे में बोलेरो सवार करछना थाना क्षेत्र के कुरैनी गांव निवासी 45 वर्षीय आनंद पांडेय पुत्र उमाशंकर पांडेय, 40 वर्षीय रीता देवी पत्नी गुरु पांडेय और 39 वर्षीीय अमित पांडेय पुत्र जटा शंकर पांडेय घायल हो गए। घायलों को समीप के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जाती है। चालक ट्रक से कूदकर मौके से फरार हो गय
मीरजापुर मार्ग पर कुछ देर के लिए आवागमन बाधित
हादसे के बाद घटना के मौके पर अफरा-तफरी मच गई बड़ी संख्या में वाहनों की कतार लग जाने से मीरजापुर मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात रुक गया। वाहन सवार भी अपने वाहनों को छोड़कर किनारे हो लिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को हटवाकर यातायात को चालू कराया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और आरोपित चालक की तलाश कर रही है।