![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/04_09_2021-25_07_2021-railways1611814468535_21862391_21989802.jpg)
RGA न्यूज़
यूएमआइडी मेडिकल कार्ड अब एचएमआइएस यानी हास्पिटल मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम से जुड़ने जा रहा है। लिहाजा अब रेलवे अस्पताल में इलाज के लिए ओपीडी का पर्चा यूएमआइडी कार्ड से ही जेनरेट होगा।
हास्पिटल मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम से जुड़ने जा रहा रेलवे, अब यूएमआइडी कार्ड से बनेगा ओपीडी का पर्चा
बरेली, यूएमआइडी मेडिकल कार्ड अब एचएमआइएस यानी हास्पिटल मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम से जुड़ने जा रहा है। लिहाजा अब रेलवे अस्पताल में इलाज के लिए ओपीडी का पर्चा यूएमआइडी कार्ड से ही जेनरेट होगा। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि रेफरल के लिए भी यूएमआइडी कार्ड की आवश्यकता होगी।
कार्ड नहीं होने की स्थिति में रेफरल और रेलवे अस्पताल में इलाज कराने में दिक्कत होगी है। रेलवे प्रशासन ने यूएमआइडी कार्ड बनवाकर कर्मचारियों को दिए जाने का फैसला लिया गया। कारखाना कार्मिक अधिकारी ने बताया कि यहां लगभग 34 कर्मचारियों ने अब तक यूएमआइडी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है और 232 कर्मचारी पंजीकृत तो हैं लेकिन अपना और परिवार की जानकारी अपलोड नहीं की है। अब कर्मचारियों को 25 सितंबर तक डेटा अपलोड करने के लिए कहा गया है
रेलवे ने शुरू किया अपने हिस्से का काम
लाल फाटक ओवरब्रिज का निर्माण करने के लिए रेलवे ने 90 दिन का रोड ब्लाकेज जिला प्रशासन से मांगा था। जिसे मिलते ही रेलवे ने अपने हिस्से का काम शुरु कर दिया है। साढ़े चार वर्षों से लाल फाटक क्रासिंग पर फोरलेन ओवरब्रिज निर्माण किया जा रहा है। बदायूं छोर पर सेतु निगम ने अपने हिस्से के निर्माण पूरे करा चुका है। अब रेलवे ने भी अपने हिस्से के पांच पिलर तैयार कराने हैं।
रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर ने बताया कि रेलवे ने गड्ढे खोदने के साथ ही पाइलिंग का काम शुरू कर दिया है। उधर शहर में जाम न लगे इसके लिए रुहेलखंड व बरेली डिपो ने नियमित बदायूं जाने वाली 50 बसों की संख्या को यात्रियों की उपलब्धता देखते हुए अभी फिलहाल 40 कर दिया है। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि सभी एआरएम से बसों का संचालन यात्रियों के निकलने के समय कराने के निर्देश दिए हैं। जिससे न तो रोडवेज के राजस्व पर असर पड़े और यात्रियों को भी कोई दिक्कत न हो