![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_09_2021-04agcd61_21992202_62531.jpg)
RGA न्यूज़
एत्मादपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया गया एंटी लार्वा का छिड़काव
घर के आसपास जमा न होने दें कूड़ा, सफाई बेहद जरूर
आगरा। मलेरिया और डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने गांव-गांव एंटी लार्वा का छिड़काव कर रही है। शनिवार को गांव अरेला भेजी में टीम ने एंटी लार्वा का छिड़काव किय। इसके साथ ही ग्रामीणों को डेंगू और मलेरिया से बचने के उपाय बताए। अधीक्षक डा. राजवीर सिंह के निर्देश पर टीम ने ग्रामीणों को बताया कि फुल आस्तीन के कपड़े पहने, मच्छरदानी का प्रयोग करें, घर के आसपास कूड़ा जमा न होने दें। छत पर रखे पुराने टायर हटा दें। लर का पानी सप्ताह में एक दिन जरूर बदलें। घर के आस-पास गड्ढे में पानी भरा हो मिट्टी डालकर बंद कर दें। बुखार खांसी जुखाम होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें। ब्लाक मलेरिया इंचार्ज अभितांशु नारायण, प्रतिभा शर्मा, आशा, सोना, प्रधान प्रियंका देवी, रिकू मौजूद रहे। घर-घर जाकर ली जाएगी स्वास्थ्य की जानकारी