विश्‍वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारियों को कुलपति की अनुमति पर ही मिलेगा अवकाश

harshita's picture

RGA न्यूज़

 रजिस्ट्रार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक अब शिक्षकों और कर्मचारियों (असिस्टेंट रजिस्ट्रार तक) को अवकाश के लिए कुलपति से स्वीकृति लेनी होगी। इसके अलावा अवकाश पर देश से बाहर जाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) भी कुलपति की अनुमति के बाद ही जारी की जाएगी।

इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों को अवकाश लेने के लिए नई व्‍यवस्‍था लागू की गई है।

प्रयागराज, इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में कार्यरत शिक्षक और कर्मचारी ध्‍यान दें। यह खबर आपके लिए महत्‍वपूर्ण है। क्‍योंकि विश्‍वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मियों को अब अवकाश के लिए कुलपति की स्वीकृति लेनी आवश्‍यक होगी। बगैर कुलपति के स्वीकृति के किसी भी तरह का अवकाश मान्य नहीं होगा। कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव के निर्देश पर रजिस्ट्रार प्रोफेसर एनके शुक्ल ने यह आदेश जारी कर दिया है।

इसलिए ऐसी व्‍यवस्‍था विश्‍वविद्यालय में लागू की गई

दरअसल, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग की एक शिक्षिका बगैर अनुमति देश से बाहर चली गई थीं। जुलाई में विश्वविद्यालय खुलने के बाद भी वह नहीं लौटीं। ऐसे में इसे नियमों का उल्लंघन मानते हुए पिछले दिनों कार्य परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही उनके खिलाफ जांच कराने का भी निर्णय लिया गया

अभी तक इस प्रक्रिया से मिलता था शिक्षकों व कर्मियों को अवकाश

नियमानुसार इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों को अवकाश के लिए संबंधित विभागाध्यक्ष और संकाय के डीन को प्रार्थनापत्र देना होता है। इसके बाद ही अवकाश की अनुमति मिलती है। यही व्यवस्था कर्मचारियों के लिए भी है। जबकि संघटक कालेजों के शिक्षकों और कर्मचारियों को गवर्निंग बाडी से अवकाश के लिए अनुमति लेनी पड़ती है। हालांकि, अब इसमें बदलाव कर दिया गया है।

देश से बाहर जाने के लिए एनओसी भी कुलपति की अनुपति के बाद हमिलेगी

रजिस्ट्रार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक अब शिक्षकों और कर्मचारियों (असिस्टेंट रजिस्ट्रार तक) को अवकाश के लिए कुलपति से स्वीकृति लेनी होगी। इसके अलावा अवकाश पर देश से बाहर जाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) भी कुलपति की अनुमति के बाद ही जारी की जाएगी। इसकी सूचना सभी संकायों के डीन, सभी विभागाध्यक्षों और संघटक कालेजों के प्राचार्यों के अलावा अन्य जिम्मेदार प्रशासनिक अफसरों को दे दी गई है। इस प्रक्रिया को अपनाने से नौकरी पर भी किसी तरह का खतरा नहीं रहेगा।

बोलीं इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय की पीआरओ

इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय की पीआरओ डाक्‍टर जया कपूर ने बताया कि कालेजों में अवकाश एवं देश से बाहर जाने की अनुमति उस कालेज की गवर्निंग बाडी से मिलती है। यह आदेश विश्वविद्यालय के शिक्षकों के अवकाश लेने एवं देश से बाहर जाने की अनुमति के संदर्भ में व्यवस्था और प्रापर चैनल को स्पष्ट करता है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.